Search

रांची के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी,  सिर्फ 1 रुपये में फसल बीमा

Ranchi : रांची जिले के किसानों के लिए एक सुनहरा मौका आया है. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब किसान भाई-बहन अपनी खरीफ-2025 की फसलें- अगहनी धान और भदई मक्का-को मात्र 1 रुपये के टोकन प्रीमियम पर बीमा करा सकते हैं.

 

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी मेहनत की फसल को सुरक्षित करें और इस योजना का समय पर लाभ उठाएं. बीमा कराने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2025.


कैसे मिलेगा फायदा?

  • बीमा कराने पर आपकी फसलें बाढ़, सूखा, ज्यादा बारिश, कीट-पतंगों और बीमारियों जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहेंगी.
  • किसान को नुकसान होने पर सरकार मुआवजा देगी.


बीमा कराने के लिए जरूरी दस्तावेज

1. आधार कार्ड
2. जमीन का कागज (खसरा/खतियान)
3. बैंक पासबुक
4. भूमि रजिस्ट्रेशन प्रमाण
5. वंशावली (पारिवारिक अधिकार का प्रमाण)
6. स्वघोषणा पत्र


मुआवजा कैसे मिलेगा?

1. बुवाई न होने पर (Prevented Sowing): अगर बाढ़ या सूखे से 75% से ज्यादा खेत में बुवाई नहीं हो पाती, तो किसान को बीमित क्षेत्र का 25% पैसा मुआवजे के तौर पर मिलेगा.

2. फसल कटाई के बाद नुकसान: अगर ओलावृष्टि, तूफान, बेमौसम बारिश से खेत में रखी फसल खराब हो जाती है, तो किसान 72 घंटे के अंदर 14447 नंबर पर कॉल कर रिपोर्ट कर सकते हैं.

3. कटाई के समय फसल की पैदावार कम होने पर: पैदावार के हिसाब से नुकसान का आकलन होगा और उसी आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. किसान अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या बैंक शाखा में जाकर आसानी से बीमा करा सकते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp