Ranchi : कई दिनों से रेगुलर कोर्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे झारखंड के वकीलों के लिए शुक्रवार का दिन शुभ रहा. क्योंकि लगभग 9 महीने से चल रहा ऑनलाइन कोर्ट अब रेगुलर हो जायेगा. झारखंड के न्यायालयों में अब जल्द ही रेगुलर कोर्ट की शुरुआत होगी. फिजिकल सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में सभी संबंधित लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा. शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में बार काउंसिल के प्रतिनिधियों और बेंच के बीच हुई सकारात्मक बैठक के बाद यह जानकारी कॉउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने दी. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में वर्चुअल मोड़ में काम चल रहा है. फिजिकल कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ता लगातार आंदोलनरत थे.
इसे भी पढ़ें – 7000 MT अयस्क की चोरी : विस समिति की टीम ने किया स्पॉट वेरिफिकेशन, SAIL के साथ की बैठक
इस बीच झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड में भी रेगुलर कोर्ट में सुनवाई की शुरुआत करने की मजूरी दे दी है. अब कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए न्यायालय तैयार किये जायेंगे. और जिन जगहों पर कोरोना का संक्रमण कम है वहां फिजिकल कोर्ट की संख्या ज्यादा रखी जायेगी. वहीं जिन जिलों में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है. वहां फिजिकल कोर्ट की संख्या कम रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – ओरमांझी हत्याकांड : युवती के कटे सिर की खोज में SSP का सर्च अभियान, सुराग देने वाले को पांच लाख का इनाम
कोरोना की वजह से ऑनलाइन चल रहा था कोर्ट
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद से हाईकोर्ट समेत पूरे राज्य की अदालतों में लगातार वर्चुएल सुनवाई हो रही है. इस बीच हाईकोर्ट में एहतियात के साथ फिजिकल सुनवाई करने की तैयारी कर रहा है. इस सिलसिले में 11 जनवरी को एक खंडपीठ फिजिकल सुनवाई करेगी, इस बेंच का गठन परीक्षण के तौर पर किया जा रहा है. इस बेंच में जस्टिस एचसी मिश्र और जस्टिस राजेश कुमार बैठेंगे,यह बेंच इस दिन सप्लीमेंटरी लिस्ट में सूचीबद्ध दस मामलों की सुनवाई करेगी. सप्लीमेंटरी लिस्ट की मामलों की सुनवाई पूरी करने के बाद यह खंडपीठ भी वर्चुअल सुनवाई करेगी.