LagatarDesk : अगर आप भी Bitcoin या अन्य Cryptocurrency खरीदने और बेचने के लिए WazirX ZebPay, Coinswitch का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. पेटीएम ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. पेटीएम पेमेंट बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के लिए बैंकिंग सुविधा बंद करने का फैसला किया है. यानी भारत के निवेशक पेटीएम के जरिये Bitcoin या अन्य Crypto Currency की खरीद-बिक्री नहीं कर सकेंगे. हालांकि पेटीएम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
WazirX के लिए पेटीएम बैंक अब काम नहीं करेगा
अभी तक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैसे WazirX, ZebPay, CoinSwitch, Kuber ट्रांजैक्शन के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन अब पेटीएम के इस फैसले के बाद पेटीएम से पेमेंट करने की भी सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. WazirX ने कहा है कि पेटीएम बैंक अकाउंट अब ऑपरेशनल नहीं होगा. यानी अब आपके बैंक एकाउंट से NEFT या IMPS का इस्तेमाल कर पेमेंट ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी.
वजीर एक्स ने ट्वीट करके दी जानकारी
वजीर एक्स ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है कि 21 मई से वजीर एक्स पेटीएम बैंक अकाउंट में इंडियन करेंसी में पेमेंट नहीं लेगा. यदि कोई यूजर जानकारी के अभाव में IMPS/NEFT/RTGS करते हैं तो 7 से 10 कारोबारी दिन में आपका पैसा वापस हो जायेगा.
निवेशक फिलहाल WazirX Peer-To-Peer का कर सकते हैं इस्तेमाल
इसके अलावा वजीर ने ट्वीट करके कहा कि हम अपने लिए नये पार्टनर की तलाश में हैं. तब तक के लिए यूजर्स से WazirX Peer-To-Peer विकल्प का इस्तेमाल करने की अपील की गयी है. इसकी मदद से क्रिप्टोकरेंसी की खरीद और बिक्री की जा सकती है.
2020 में सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी को दी थी मंजूरी
आरबीआई ने 2018 में बैंकों से कहा था कि वह अपने प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के लिए नहीं होने दें. हालांकि मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इसके विपरीत फैसला सुनाया था. हालांकि भारत में अभी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई स्पष्ट कानून नहीं है.
स्टडी के लिए सरकार कर सकती है नये पैनल का गठन
सरकार ने एक पैनल गठन करने का फैसला किया है. यह पैनल Crypto Currency के रेग्युलेशन को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. सूत्रों ने यह जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स को दी है. यदि Crypto Currency को कानूनी मान्यता मिल जायेगी तो निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद होगा. निवेशक आसानी और सुरक्षित तरीके से इसमें निवेश कर सकेंगे.
Leave a Reply