Search

बड़ी खबरः पंकज मिश्रा की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट

Ranchi: अवैध खनन और टेंडर मैनेज के जरिए करोडों रुपए की अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है. रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट के आदेश पर पंकज मिश्रा को इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल दिल्ली शिफ्ट किया गया है. वहां उनकी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है. इसे पढ़ें- बरही">https://lagatar.in/sand-transportation-continues-despite-ban-in-barhi-co-said-action-will-be-taken-if-caught/">बरही

में रोक के बावजूद बालू की ढुलाई जारी, सीओ बोले- पकड़े गए तो होगी कार्रवाई

मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर बेहतर इलाज के लिए भेजे गए दिल्ली

पंकज मिश्रा की ओर से कोर्ट को बंदी आवेदन दिया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया था. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद पंकज मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया. इसे भी पढ़ें- स्टांप">https://lagatar.in/government-should-reduce-stamp-duty-and-registration-fee-jharkhand-chamber/">स्टांप

डयूटी व रजिस्ट्रेशन शुल्क कम करे सरकार : झारखंड चैंबर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp