New Delhi : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी खबर आयी है, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी और अदम्य साहस दिखाने वाले आर्म्ड फोर्स के 86 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा की है. वायुसेना के 52 जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित जायेगा.
केंद्र सरकार द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिए वायु सेना, नौसेना, थल सेना के अधिकारियों-जवानो सहित सीमा सुरक्षा बल के जवानों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है.
Northern Army Commander Lt Gen Pratik Sharma and Director General Military Operations Lt Gen Rajiv Ghai awarded the Sarvottam Yudha Sewa Medal for their role in the Operation Sindoor against Pakistan-based terrorist groups. Indian troops foiled military attacks on Indian civilian… pic.twitter.com/jgalN0rk0o
— ANI (@ANI) August 14, 2025
Four Indian Air Force officers, including Vice Chief of Air Staff Air Marshal Narnadeshwar Tiwari, Western Air Commander Air Marshal Jeetendra Mishra and DG Air Operations Air Marshal Awadhesh Bharti, awarded the Sarvottam Yudha Seva Medal for #OperationSindoor.
— ANI (@ANI) August 14, 2025
(File photos) pic.twitter.com/LSm91PWksb
Border Security Force's Sub-Inspector Mohd Imteyaj and Constable Deepak Chingakham were posthumously awarded Vir Chakra in recognition of their exceptional courage and self-less leadership in the face of adverse situation: BSF pic.twitter.com/T139XYXrLh
— ANI (@ANI) August 14, 2025
Nine Army personnel including two Junior Commissioned Officers have been awarded the Yudh Sewa Medal for the Op Sindoor and other operations. The list includes ADG Strategic Communications Maj Gen Sandeep Sharda, Brig Vivek Goel, Subedar Vinod Kumar and Naib Subedar Ratneshwar… pic.twitter.com/yFg0KHowMP
— ANI (@ANI) August 14, 2025
Three Agniveers awarded gallantry medals on this Independence Day for their roles in Operation Sindoor and other operations. Two of them have got the Sena Medal Gallantry while one has got Mention in Despatches. pic.twitter.com/uXkSeHMzZt
— ANI (@ANI) August 14, 2025
ऑपरेशन सिंदूर में जान की बाजी लगाने वाले अधिकारी व जवान स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किये जायेंगे. खबरों के अनुसार भारतीय सेना के अधिकारियों में चार अधिकारी कीर्ति चक्र और आठ अधिकारी शौर्य चक्र से सम्मानित किये जायेंगे.
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को ऑपरेशन सिंदूर में उनकी अहम भूमिका के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा,
वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल नरनादेश्वर तिवारी, वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा और डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश भारती समेत चार भारतीय वायु सेना अधिकारी भी सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित होंगे.
पूर्व पश्चिमी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल एसजे सिंह ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित होंगे. नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल तरुण सोबती को उत्तम युद्ध सेवा पदक से नवाजा जायेगा. महानिदेशक नौसेना ऑपरेशन वाइस एडमिरल एएन प्रमोद युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किये जायेंगे.
केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के 13 अधिकारियों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिष्ठित युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किये जाने के लिए चुना है, इन अधिकारियों में एयर वाइस मार्शल जोसेफ सुआरेस, एवीएम प्रजुअल सिंह और एयर कमोडोर अशोक राज ठाकुर शामिल हैं.
इसके अलावा भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारियों और वायुसैनिकों को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया जायेगा, जिनमें लड़ाकू पायलट शामिल हैं. ये पायलट पाकिस्तान के अंदर लक्ष्यों को भेदने के मिशन में शामिल हुए थे. इसके अलावा एस-400 और अन्य वायु रक्षा प्रणालियों का संचालन करने वाले अधिकारियों और सैनिकों को भी सम्मानित किया जायेगा. इन बहादुरों ने भारतीय धरती पर पाकिस्तान द्वारा किये गये सभी हमलों को विफल कर दिया था.
ऑपरेशन सिंदूर में मुरीदके और बहावलपुर में आतंकवादी समूहों के मुख्यालयों और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने वाले लड़ाकू पायलट सहित नौ भारतीय वायु सेना अधिकारी वीर चक्र से सम्मानित होंगे. यह युद्धकालीन वीरता का तीसरा सर्वोच्च पदक माना जाता है.
भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में कम से कम छह पाकिस्तानी विमानों को भी मार गिराया था. 16 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को भी गैलेंट्री मेडल देने की घोषणा की गयी है. ये जवान ऑपरेशन सिंदूर में शामिल थे, इन जवानों में से कुछ ने दुश्मन के निगरानी कैमरे नष्ट किये, कुछ ने ड्रोन हमलों को नाकाम किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment