Search

BIG NEWS : बागबेड़ा पोस्तोनगर में जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस बल पर पथराव, हंगामा

Ashok kumar Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पोस्तोनगर में जुआ अड्डे पर छापेमारी करना बागबेड़ा पुलिस के लिये रविवार की शाम भारी पड़ गया. पुलिस ने छापेमारी करके छह लोगों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन बस्ती के कुछ लोग पुलिस के साथ ही उलझ गये और हाथापाई करने लगे. कुछ लोगों ने पुलिस पर भी हाथ उठा दिया. वर्दी उतारने की धमकी देने लगे. पुलिस वैन पर पथराव भी किया गया. बाद लोग भी पीछे-पीछे थाने पर पहुंच गये और थाने का घेराव करने के साथ-साथ प्रदर्शन भी किया. घटना की जानकारी पाकर देर रात एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन भी पहुंचे, लेकिन लोग पकड़े गये सभी को छोड़ने की बात कहते हुए थाने के बाहर ही जुटे रहे. हालाकि शाम को 500 की संख्या में बस्ती के लोग पहुंचे थे, लेकिन रात 9 बजते-बजते लोगों की संख्या घट गयी थी. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय जिला पार्षद किशोर यादव भी पहुंचे हुये थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mangos-imran-went-to-jail-for-sexually-abusing-a-woman-on-the-pretext-of-marriage/">जमशेदपुर

: शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण करने में मानगो का इमरान गया जेल

इसे किया गया गिरफ्तार

बागबेड़ा पोस्तोनगर के रहने वाले उपेंद्र कुमार, विनोद कुमार, नीरज कुमार, सीडी सिंह के अलावा अन्य दो लोग शामिल हैं. लोगों का कहना है कि पोस्तोनगर में जुआ का खेल नहीं चल रहा था. वे लोग आपस में बैठकर टाइम पास कर रहे थे, लेकिन इसे जुआ का रूप दे दिया गया है. लोगों का कहना है कि पुलिस को किसी ने गुमराह करने का काम कर उन्हें फंसाने का काम किया गया है. [caption id="attachment_237114" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/ssp-2-300x200.jpeg"

alt="" width="300" height="200" /> बागबेड़ा थाने पर तैनात पुलिस फोर्स.[/caption]

एसएसपी ने की पूछताछ

घटना के बाद बागबेड़ा थाने पर पहुंचे एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने सभी छह आरोपियों से पूछताछ की. इसके पहले सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट पहुंचे हुये थे. उन्होंने भी सभी से पूछताछ की. समाचार लिखे जाने तक अधिकारी इस विषय पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है.

सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस 

एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. साथ ही कई लोगों ने मोबाइल पर सबकुछ कैद कर रखा है. उसे भी देखने का काम किया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि छापेमारी करने गयी पुलिस पर पथराव करने का भी प्रयास किया गया. पुलिस को जुआ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश उपर से ही दिया गया है. ऐसे में बस्ती के लोगों ने पुलिस को काम करने नहीं दिया और सरकारी काम में बाधा भी डाला है. इसको लेकर मामला भी दर्ज किया जायेगा. लोगों ने एसएसपी को बताया कि कुछ लोग सब्जी की खरीदारी करने के लिये गये थे जिसे भी पुलिस पकड़कर थाने पर लायी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद निर्दोष लोगों को छोड़ दिया जायेगा.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

घटना के बाद अनहोनी की आशंका को देखते हुए बागबेड़ा थाने पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. महिला फोर्स को भी यहां पर मंगा लिया गया है. वहीं दूसरी ओर से पोस्तोनगर के लोग थाने से कुछ दूरी पर जुटे हुए हैं और पुलिस से पकड़े गये आरोपियों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bmiscreants-blew-40-thousand-without-asking-otp-number/">जमशेदपुर

: बिना ओटीपी नंबर पूछे साइबर बदमाशों ने उड़ाये 40 हजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp