Search

CORONA UPDATE: बड़ी राहत- 4117 मरीजों ने दी मात, मिले 2151 नए मामले, एक्टिव केस घटकर 24499 हजार पर पहुंचा

Ranchi : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दिया है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2151 नए मामले सामने आए है. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 46 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4117 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर आंकड़ा 24499 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा 4760 पर पहुंच गया है.

राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 5 हजार

राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से आज राहत मिली है. रांची में कोरोना के 257 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नए संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 329 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के पार है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5130 है. वही रांची में 11 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 341 नए मामले सामने आये है. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2100 पर पहुंच गया है. जबकि यहां 14 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 835 है.

झारखंड कि इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 166, चतरा में 91, देवघर में 69, धनबाद में 121, दुमका में 11, पूर्वी सिंहभूम में 341, गढ़वा में 118, गिरिडीह में 56, गोड्डा में 20, गुमला में 114, हजारीबाग में 106, जामताड़ा में 22, खूंटी में 55, कोडरमा में 116, लातेहार में 117, लोहरदगा में 47, पाकुड़ में 03, पलामू में 73, रामगढ़ में 60, रांची में 257, साहेबगंज में 23, सरायकेला में 35, सिमडेगा में 37, पश्चिमी सिंहभूम में 93 मरीज मिले है.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 05, चतरा में 01, देवघर में 01, धनबाद में 02, पूर्वी सिंहभूम में 14, गोड्डा में 01, हजारीबाग में 02, जामताड़ा में 01, खूंटी में 01, लोहरदगा में 03,  रांची में 11, सरायकेला में 01,सिमडेगा में 02, पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp