Search

CORONA UPDATE: बड़ी राहत - 615 मरीजों ने दी कोरोना को मात, मिले 302 नये मरीज, एक्टिव केस घटकर 4 हजार पर पहुंचा

  Ranchi :  झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 302 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 03 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 615 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 4783 पर पहुंच गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा 5076 पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/one-person-injured-in-firing-of-criminals-in-the-airport-police-station-area-of-ranchi/85806/">रांची

के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपराधियों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर एक हजार

राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से बुधवार को राहत मिली है. रांची में कोरोना के 34 नये मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नये संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 92 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1367 है. वहीं रांची में आज एक भी मौत नहीं हुई है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना के 48 नये मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 795 पर पहुंच गया है. जबकि यहां 01 लोग ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 61 है.

इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-got-one-lakh-84-thousand-460-doses-of-covishild-order-for-all-civil-surgeons-to-lift-the-vaccine/85755/">झारखंड

को मिली कोविशिल्ड की एक लाख 84 हजार 460 डोज, सभी सिविल सर्जन को वैक्सीन उठाव का आदेश

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 11, चतरा में 03, देवघर में 09, धनबाद में 16, दुमका में 04, पूर्वी सिंहभूम में 48, गढ़वा में 04, गिरिडीह में 16, गोड्डा में 05, गुमला में 31, हजारीबाग में 13, जामताड़ा में 03, खूंटी में 05, कोडरमा में 21, लातेहार में 10, लोहरदगा में 02, पाकुड़ में 02, पलामू में 05, रामगढ़ में 17, रांची में 34, साहेबगंज में 10, सरायकेला में 01, सिमडेगा में 06, पश्चिमी सिंहभूम में 26 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 01, पूर्वी सिंहभूम में 01 और पाकुड़ में 01 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp