Search

CORONA UPDATE: बड़ी राहत- मौत का आंकड़ा हुआ कम, 24 घंटे में 8331 मरीजों ने दी कोरोना को मात

Ranchi : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दिया है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 4362 नए मामले सामने आये है. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 97 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 8331 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर आंकड़ा 50467 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा 4182 पर पहुंच गया है.

 रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 14 हजार

राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से आज बड़ी राहत मिली है. रांची में कोरोना के 658 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नए संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2020 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गया था. जो घटकर 14891 पर है. वहीं रांची में 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. जहां कोरोना के 489 नए मामले सामने आए है. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4834 पर पहुंच गया है. जबकि यहां 18 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 873 है.

झारखंड कि इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 142, चतरा में 267, देवघर में 137, धनबाद में 160, दुमका में 57, पूर्वी सिंहभूम में 489, गढ़वा में 128, गिरिडीह में 105, गोड्डा में 85, गुमला में 110, हजारीबाग में 434, जामताड़ा में 110, खूंटी में 135, कोडरमा में 143, लातेहार में 137, लोहरदगा में 62, पाकुड़ में 06, पलामू में 302, रामगढ़ में 271, रांची में 658, साहेबगंज में 34, सरायकेला में 58, सिमडेगा में 116, पश्चिमी सिंहभूम में 216 मरीज मिले है.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 08, देवघर में 03, धनबाद में 09, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 18, गढ़वा में  04, गिरिडीह में 06, हजारीबाग में 03, जामताड़ा में 02, खूंटी में 02, कोडरमा में 02, लातेहार में 03, लोहरदगा में 02, पालामू में 03, रामगढ़ में 05, रांची में 19, सरायकेला में 03, सिमडेगा में 01, पश्चिमी सिंहभूम में 03 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp