Ramgarh: सीएमए सुबोध कुमार उपाध्याय ने शनिवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना आठवां बजट पेश किया हैं. इस बजट में सरकार ने नई कर व्यवस्था में करदाताओ के लिए इनकम टैक्स मे बहुत बड़ी राहत का एलान किया है. न्यू टैक्स रेजिम मे 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वेतनभोगी कर्मचारियों को 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 1275000 रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. अभी इस पर 83200 रुपया टैक्स आता है जो अगली बार नहीं लगेगा.
वर्तमान नई कर व्यवस्था मे वेतनभोगी कर्मचारियों को 775000 रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगता है एवं अन्य को 700000 रुपये तक. बजट में स्लैब रेट 4 लाख तक कोई टैक्स नहीं है, वहीं 4 – 8 लाख 5%, 8- 12 लाख 10%, 12- 16 लाख 15%,16- 20 लाख 20%, 20- 24 लाख 25%, 24 लाख (उपर) 30%, और वर्तमान मे स्लैब रेट 3 लाख 0, 3- 7 लाख – 5%, 7- 10 लाख – 10%, 10- 12 लाख – 15%,12- 15 लाख – 20%, 15 लाख – 30% है. ओल्ड टैक्स रेजिम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सीनियर सिटिजन को टीडीएस यू/एस 194 ए में लिमिट को 50000 रुपये से बढ़ाकर 100000 रुपये किया गया है. ये बचत को बढायेगा. इसके अलावा सरकार डायरेक्ट टैक्स कोड बिल अगले हफ्ते लानेवाली है.
इसे भी पढ़ें – CM योगी महाकुंभ पहुंचे, आपदा में संतों के धैर्य की सराहना की, कहा, सनातन धर्म विरोधियों से सावधान रहना जरूरी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=