Advertisement

हाईकोर्ट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को बड़ी राहत, जुर्माने के आदेश में हुआ संशोधन

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी लोकसभा से बीजेपी उम्मीवार अर्जुन मुंडा को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उनके ऊपर जुर्माना लगाये जाने के आदेश को संशोधित कर दिया है. दरअसल हाईकोर्ट की तरफ से अर्जुन मुंडा पर जुर्माना लगाये जाने के बाद हस्तक्षेप याचिका दायर की गई थी. जिसपर हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेश कुमार की कोर्ट में सुनवाई हुई. अर्जुन मुंडा की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्व और पार्थ जालान ने बहस की. इसे भी पढ़ें -अमन">https://lagatar.in/lucky-for-aman-sahu-gang-gang-was-getting-stronger-by-sitting-in-kathmandu-had-protection-don-deepak-manage/">अमन

साहू गैंग का लकी काठमांडू में बैठकर गिरोह कर रहा था मजबूत, डॉन दीपक मनागे का संरक्षण था प्राप्त
[wpse_comments_template]