Search

शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप को बड़ा झटका, हश मनी केस में SC का सजा रोक से इनकार

America :  डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की तैयारियों में हैं. लेकिन शपथ ग्रहण से पहले उन्हें हश मनी केस में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. न्यूयॉर्क कोर्ट ने हश मनी केस में ट्रंप की सजा रोकने वाली अपील खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि ट्रंप अपनी सजा पर स्वत: रोक लगाने के हकदार नहीं हैं. इसलिए आज 10 जनवरी को कोर्ट उन्हें सजा सुनाई जायेगी.

 शपथ ग्रहण के बाद सजा सुनाने की अपील की थी  

बता दें कि ट्रंप ने 8 जनवरी को अंतिम समय में सुप्रीम कोर्ट में सजा रोकने की याचिका दायर की थी.  ट्रंप के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया था कि राष्ट्रपति पद संभालने से पहले उन पर अपराध की सजा थोपना गंभीर अन्याय होगा. इससे सरकार के संचालन में बाधा आयेगी. उन्होंने मांग की थी कि सजा के ऐलान में देरी की जाये.

सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी

हालांकि न्यूयॉर्क कोर्ट के जज जुआन मर्चन ने 10 जनवरी को ट्रंप की सजा सुनाने का दिन निर्धारित किया है. हालांकि यह भी संकेत दिया है कि उन्हें ना तो जेल भेजा जायेगा और न ही जुर्माना या प्रोबेशन लगाया जायेगा. ऐसे में सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं कि वह क्या फैसला सुनाता है.

अपने संबंधों को छुपाने के लिए एडल्ट स्टार को पैसे देने का आरोप

हश मनी केस 2016 का मामला है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप पर राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर देने का आरोप है. ताकि वह उनके संबंधों को छुपा सके. हालांकि ट्रंप ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp