मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक
alt="" width="600" height="400" /> मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में डीसी ने बीएलओ के द्वारा किये जा रहे घर -घर सर्वे कार्य की नियमित रूप से निरीक्षण करने, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापण करने एवं सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन कराने का निर्देश दिया. जिन मतदान केंद्रों पर अबतक 10 से कम प्रपत्र 6 प्राप्त हुए हैं, उन मतदान केंद्रों के बीएलओ और बीएलओ के पर्यवेक्षक के साथ ईआरओ को बैठक कर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अति महत्वपूर्ण है और इसमें कोई चूक नहीं हो. उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार व नित नितिन सुरीन, उप निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी व सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/koshi-and-gandak-wreak-havoc-in-bihar-flood-water-entered-dozens-of-villages-alert/">बिहार
में कोशी और गंडक का कहर, दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुसा, अलर्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment