Search

धनबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी : चोरी गए 1 करोड़ के आभूषण, डायमंड घड़ी व नकदी बरामद, एक गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने पिछले साल 19 दिसंबर को कोलकाता से मुजफ्फरपुर जा रही बस में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है. गोविंदपुर पुलिस ने चोरी गए आभूषणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी धनबाद मुख्यालय 1 के डीएसपी शंकर कामती ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. इस संबंध में गोविंदपुर थाने में कांड संख्या 366/24 के तहत मामला दर्ज था. डीएसपी ने बताया कि मोतीउर्र रहमान अपनी बेटी की शादी के लिए आभूषण लेकर बस से जा रहे थे. बस गोविंदपुर में न्यू मां तारा रेस्टोरेंट के पास रुकी थी, जहां सभी यात्री नाश्ते के लिए उतरे. इसी दौरान चोरों ने आभूषणों से भरा बैग चुरा लिया. भुक्तभोगी मोतीउर्र रहमान की लिखित शिकायत पर  गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. [caption id="attachment_1026781" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/आभूषण-1.jpg">

class="size-full wp-image-1026781" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/आभूषण-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
बरामद आभूषण[/caption] इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर SIT टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी. टीम ने जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की और पिछले मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार जिले के खेरवा जागीर से आरोपी अकरम खान (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से एक करोड़ रुपये के आभूषण, दो राडो डायमंड घड़ी, एक टाइटन कंपनी की घड़ी और दो लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. यह भी पढ़ें : रैंप">https://lagatar.in/torch-procession-on-21st-essential-services-kept-free-from-ranchi-bandh-on-22nd/">रैंप

हटाने की मांग को लेकर 21 को मशाल जुलूस, 22 को रांची बंद से आवश्यक सेवाओं को रखा मुक्त
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp