Search

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,हिजबुल कमांडर सहित तीन आतंकी ढेर

New delhi : जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.उसने दक्षिण कश्मीर में एक ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर अशरफ मौलवी को उसके दो साथियों के साथ मार गिराया है. सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले के पहलगाम के बटकूट इलाके में जंगल में हुई. इसे भी पढ़ें-कोविड">https://lagatar.in/47-lakh-died-or-4-8-lakh-due-to-kovid-who-is-telling-the-truth-at-the-center-or-who/">कोविड

से 47 लाख मरे या 4.8 लाख : केंद्र या डब्ल्यूएचओ में कौन सच बोल रहा है
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है और कहा है कि पहलगाम में अशरफ मौलवी समेत दो अन्य आतंकी मारे गए हैं. अशरफ मौलवी हिजबुल का कश्मीर में कमांडर था. वह इससे पहले 6 मई 2020 को रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद कमांडर बनाया गया था. इसे भी पढ़ें-पटना:">https://lagatar.in/patna-special-arrangements-will-be-made-at-the-junction-regarding-ntpc-exam/">पटना:

आरआरबी NTPC की परीक्षा को लेकर स्टेशन पर विशेष इंतजाम
अनंतनाग जिले के तेंगपावा कोकरनाग इलाके का रहने वाला मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी 2013 में हिजबुल में शामिल हुआ था और जल्द ही सेना की मोस्ट वांटेड आतंकी की सूची में आ गया. पुलिस के अनुसार वह स्थानीय नागरिकों को बहला फुसला कर हिजबुल में भर्ती करता था. इसे भी पढ़ें-ज्ञानवापी">https://lagatar.in/slogans-raised-over-survey-in-gyanvapi-masjid-uproar-on-teams-arrival/">ज्ञानवापी

मस्जिद में सर्वे को लेकर नारेबाजी, टीम के पहुंचने पर हंगामा
मालूम हो कि 30 जून से कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया हुआ है. सुरक्षाबलों ने साल की शुरुआत से अब तक घाटी में 65 आतंकियों को मार गिराया है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp