के कई इलाके ड्राई जोन में तब्दील, हरमू इलाके के लिए RMC की विशेष तैयारी
रुपये-सोना लूटकर कोडरमा-बरही सड़क मार्ग से रांची आ रहे थे अपराधी
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा-बरही सड़क मार्ग पर कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा सोना, चांदी और भारी मात्रा में नगद रुपये इनोवा कार को लूटकर रांची की ओर भागे हैं. मिली सूचना के आधार पर एसएसपी द्वारा पटना रांची सड़क मार्ग और सिकिदिरी रांची सड़क मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान संगीन गतिविधियों के आधार पर ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास इनोवा कार को रोककर तलाशी ली गई और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें : प्राथमिकी">https://lagatar.in/threat-of-self-immolation-for-not-removing-name-from-fir-case-of-assault-at-kantatoli-chowk/37587/">प्राथमिकीसे नाम नहीं हटाने पर आत्मदाह की धमकी, कांटाटोली चौक पर मारपीट का मामला
Leave a Comment