Search

रांची पुलिस की बड़ी सफलता : चेकिंग में डेढ़ करोड़ कैश और भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद, दो गिरफ्तार

Ranchi : 1.46 करोड़ रुपये और 2.39 किलो सोना और 56 किलो चांदी लूट कर भाग रहे दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास इनोवा कार से भारी मात्रा में रुपये और सोना बरामद किया. साथ ही दो अपराधी को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार हुए अपराधियों में धीरज कुमार और राहुल यादव शामिल हैं. दोनों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं. कोडरमा जिले के सोना कारोबारी से रुपये-सोना लूटकर कोलकाता भागने के फिराक में थे अपराधी. इसे भी पढ़ें : शहर">https://lagatar.in/many-areas-of-the-city-converted-into-dry-zones-special-emphasis-of-rmc-in-harmu-area/37577/">शहर

के कई इलाके ड्राई जोन में तब्दील, हरमू इलाके के लिए RMC की विशेष तैयारी

रुपये-सोना लूटकर कोडरमा-बरही सड़क मार्ग से रांची आ रहे थे अपराधी

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा-बरही सड़क मार्ग पर कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा सोना, चांदी और भारी मात्रा में नगद रुपये इनोवा कार को लूटकर रांची की ओर भागे हैं. मिली सूचना के आधार पर एसएसपी द्वारा पटना रांची सड़क मार्ग और सिकिदिरी रांची सड़क मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान संगीन गतिविधियों के आधार पर ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास इनोवा कार को रोककर तलाशी ली गई और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें : प्राथमिकी">https://lagatar.in/threat-of-self-immolation-for-not-removing-name-from-fir-case-of-assault-at-kantatoli-chowk/37587/">प्राथमिकी

से नाम नहीं हटाने पर आत्मदाह की धमकी, कांटाटोली चौक पर मारपीट का मामला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp