Lagatar desk : ऋतिक रोशन की स्टारर फिल्म कृष एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म 'कृष 4' को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ऋतिक रोशन की 'कृष 4' में प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा की धमाकेदार वापसी होने जा रही है.
शानदार कलाकारों की वापसी
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपनी पुरानी भूमिका में नज़र आएंगी. वहीं, एक्ट्रेस रेखा और प्रीति जिंटा की भी फिल्म में वापसी होने जा रही है.रेखा, जो पहले ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ में ऋतिक की मां के किरदार में दिखी थीं, इस बार भी कहानी से अपनी गहरी भावनात्मक डोर बनाए रखेंगी. वहीं, प्रीति जिंटा की वापसी फिल्म में एक नया रंग लेकर आएगी.
ऋतिक की तिहरी भूमिका
‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन तीन अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे - अतीत, वर्तमान और भविष्य से जुड़े हुए. कहानी एक वैश्विक संकट के इर्द-गिर्द घूमेगी, जहां कृष को अलग-अलग रूप में सामने आना होगा. फिल्म में जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे.
निर्देशक की कुर्सी पर ऋतिक
इस बार खास बात यह है कि ऋतिक रोशन न केवल लीड रोल निभा रहे हैं, बल्कि पहली बार निर्देशन भी कर रहे हैं. स्क्रिप्ट को निखारने के लिए वे आदित्य चोपड़ा की टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. वाईआरएफ स्टूडियो में प्री-विज़ुअलाइज़ेशन का काम भी जोरों पर है, और फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर के VFX से सजाया जा रहा है.
क्या होगा खास
‘कृष 4’ सिर्फ एक सुपरहीरो फिल्म नहीं होगी, बल्कि यह भारतीय सिनेमा में साइंस फिक्शन और फंतासी को एक नया मुकाम देने का वादा करती है. पारिवारिक भावनाएं, प्रेम, और बलिदान जैसे तत्वों को भी कहानी में गहराई से पिरोया गया है. इस फिल्म से न केवल ‘कृष’ फ्रेंचाइज़ी को नई उड़ान मिलेगी, बल्कि यह भारतीय सिनेमा को भी वैश्विक मंच पर मजबूती से पेश करने का काम करेगी.