Search

दृश्यम 3’ को लेकर बड़ा अपडेट, जयदीप अहलावत ने किया अक्षय खन्ना को रिप्लेस

Lagatar desk : अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि इस फिल्म में अब जयदीप अहलावत नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह साल 2026 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं, यह भी चर्चा है कि उन्होंने अक्षय खन्ना को रिप्लेस किया है, जिसकी अब आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है.

 

2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी ‘दृश्यम 3’

‘दृश्यम 3’ अगले साल 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, अक्षय खन्ना के फिल्म से बाहर होने की खबर ने दर्शकों को थोड़ा निराश भी किया था. अब उनकी जगह जयदीप अहलावत की एंट्री से फैंस की उत्सुकता फिर बढ़ गई है.

 

प्रोड्यूसर ने की जयदीप अहलावत की पुष्टि

 

फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत में कन्फर्म किया है कि जयदीप अहलावत अब ‘दृश्यम 3’ का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा -दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है. अक्षय हों या न हों, इससे फर्क नहीं पड़ता. अब जयदीप अहलावत इस फिल्म में हैं. भगवान की कृपा से हमें एक बेहतरीन एक्टर मिला है.उन्होंने यह भी बताया कि वह जयदीप के साथ पहले भी काम कर चुके हैं और उनके टैलेंट से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

 

जनवरी 2026 में शुरू होगी शूटिंग

पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयदीप अहलावत को फिल्म में एक अहम किरदार के लिए चुना गया है, जो कहानी में नया मोड़ लाएगा. वह जनवरी 2026 से ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे.

 

पुराने किरदारों की होगी वापसी

 

फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के रोल में नजर आएंगे. वहीं, तब्बू आईजी मीरा देशमुख के किरदार में वापसी करेंगी. दोनों के बीच फिर से दिमागी खेल देखने को मिलेगा. बेटे की मौत से जुड़ा मामला अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है, जिस वजह से ‘दृश्यम 3’ की कहानी और भी ज्यादा अहम और रोमांचक मानी जा रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp