: गोटाक बंदर लेटा जंगल में माओवादियों ने बिछायी थी लैंडमाइंस, विस्फोट से महिला की मौत इसके बाद अली ने राखी को क्लीयर करते हुए कहा कि वह पूरी दुनिया जानती है कि जैस्मीन और अली का प्यार सच्चा है. अली ने राखी पर तंज पर कसा कि पति होने के बावजूद अफेयर चला रही है. हालांकि वह अपने पति रितेश को लेकर अली को कोई जवाब नहीं दे पाती हैं.
.@AlyGoni">https://twitter.com/AlyGoni?ref_src=twsrc%5Etfw">@AlyGoni
">https://t.co/v8kMBaEixo">pic.twitter.com/v8kMBaEixo
aur #RakhiSawant">https://twitter.com/hashtag/RakhiSawant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RakhiSawant
mein huyi anban! #BB14">https://twitter.com/hashtag/BB14?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BB14
#BiggBoss2020">https://twitter.com/hashtag/BiggBoss2020?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BiggBoss2020
#BiggBoss14">https://twitter.com/hashtag/BiggBoss14?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BiggBoss14
@BeingSalmanKhan">https://twitter.com/BeingSalmanKhan?ref_src=twsrc%5Etfw">@BeingSalmanKhan
pic.twitter.com/v8kMBaEixo
— ColorsTV (@ColorsTV) January">https://twitter.com/ColorsTV/status/1350127191338610689?ref_src=twsrc%5Etfw">January
15, 2021
हाथ पर चाकू से लिखना चाहती हैं अभिनव का नाम
अर्शी कहती हैं कि राखी ने उनसे कहा है कि उन्हें एजाज खान अच्छे लगते हैं. और वह एजाज पर डोरे डालेंगी. इस पर अली कहते हैं राखी का अभिनव शुक्ला के लिए प्यार फेक है. राखी चिल्लाकर कहती हैं कि उनका प्यार फेक नहीं है और यह भी कहती हैं कि अली लोगों को यूज करते हैं. राखी ने कहा कि वह अभिनव शुक्ला से प्यार करती हैं और उनकी फीलिंग्स सच्ची हैं. आगे राखी ने कहा कि प्यार अनकंडीशनल होता है. इसके तुरंत बाद राखी बिग बॉस से कहती हैं कि वह एक चाकू ले सकती हैं. और अपने प्यार को साबित करने के लिए अभिनव का नाम अपने हाथों पर लिखना चाहती हैं. इसे भी पढ़ें: ‘लाश’">https://lagatar.in/bjp-leader-does-politics-on-dead-body-ajay-nath-shahdev/18433/">‘लाश’पर राजनीति करते हैं भाजपा नेता- अजय नाथ शाहदेव
राखी ने बिग बॉस के सामने दिखायी फीलिंग्स
घरवालों को भी यकीन होता है कि राखी कोई फर्जी बात नहीं कर रही हैं. और वह सच में अभिनव शुक्ला से प्यार करती हैं. बिग बॉस तुरंत राखी को कंफेशन रूम में बुलाते हैं. और चाकू से हाथ पर नाम लिखने वाली हरकत करने से मना करते हैं. इसके बाद कंफेशन रुम में राखी अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार करती हैं. और चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगती हैं. राखी बिग बॉस से कहती हैं कि वह अभिनव की आंखों के सामने ही रहना चाहती हैं.https://www.instagram.com/p/CKEK-E9gQrc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram

Leave a Comment