Search

Bigg Boss 15 :  डबल एलिमिनेशन से घरवालों को लगा जोरदार झटका, इस हफ्ते से खुला वीआईपी जोन

LagatarDesk :   बिग बॉस 15  में आये दिन कुछ ना कुछ ड्रामा देखने को मिलता रहता है. यह दर्शकों को काफी एंटरटेन भी कर रहा है. इन दिनों बिग बॉस में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. हर बार वीकेंड का वार में कोई ना कोई एलिमिनेट होता है. लेकिन इस बार मेकर्स ने कंटेस्टेंट को डबल झटका दिया. क्योंकि इस बार एक नहीं घर से दो लोगों का एविक्शन हुआ.

मायशा के साथ एक और कंटेस्टेंट का हुआ एविक्शन

वीकेंड के वार में मायशा अय्यर को घर से बेघर होना पड़ा. क्योंकि मायशा को जनता ने सबसे कम वोट दिये. मायशा के एलिमिनेशन के बाद उनके बॉयफ्रेंड ईशान सहगल फूट-फूटकर रोने लगे.
https://www.instagram.com/p/CV-GFQ5ByMt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CV-GFQ5ByMt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मायशा का बॉयफ्रेंड ईशान सहगल भी हुए घर से बेघर

वहीं शो के लास्ट में सलमान खान ने कंटेस्टेंट को जबरदस्त झटका दिया. होस्ट ने एलान किया कि मायशा के साथ एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने वाला है. सलमान ने सिंबा, निशांत, उमर को सेफ किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मुबारक हो ईशान आप अब मायशा से मिल सकते हो. सबसे कम वोट मिलने की वजह से आपको बिग बॉस के घर से बाहर किया जाता है.
https://www.instagram.com/p/CV8cyyGBbgG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CV8cyyGBbgG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

लव अफेयर के कारण चर्चा में आये ईशान-मायशा

बिग बॉस 15 के पहले हफ्ते में ही मायशा और ईशान को एक दूसरे से प्यार हो गया था. दूसरे हफ्ते में अपने घुटने पर बैठकर ईशान ने मायशा के सामने अपनी दिल की बात भी कही थी. हालांकि उनकी रिलेशनशिप पर हर किसी ने सवाल उठाया था. लेकिन जब तक दोनों शो में रहे उनका रिश्ता बरकरार रहा. हालांकि राजीव अदातिया के आने से दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. इसे भी पढ़े : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-crpf-jawan-opened-fire-in-sukma-4-killed-three-injured/">छत्तीसगढ़

: सुकमा में CRPF जवान ने की फायरिंग, 4 जवान की मौत, तीन घायल

इस हफ्ते से खुला वीआईपी जोन

सलमान खान ने घरवालों को बड़ा सरप्राइज दिया. होस्ट ने बताया कि अगले हफ्ते से घरवालों के लिए वीआईपी जोन खुल जायेगा. फिनाले की रेस इस हफ्ते से शुरू हो जायेगी. हालांकि इस रेस में दो लोग शामिल नहीं हो पायेंगे. पहला वो जो घर से बाहर होगा. दूसरा सिंबा. दरअसल पिछले हफ्ते सिंबा ने उमर रियाज को धक्का मारकर पूल में फेंक दिया था. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें सजा दी कि इस हफ्ते घर में होने वाली वीआईपी जोन की रेस से सिंबा बाहर होंगे. इसे भी पढ़े : नहाय">https://lagatar.in/chhath-mahaparva-started-with-bathing-devotees-eat-sattvik-food/">नहाय

खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व,  व्रती खाती हैं सात्विक भोजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp