Search

Bigg Boss 15:  जय भानुशाली ने प्रतीक को दी मां की गाली, तो देवोलीना ने लगाई जमकर क्लास

LagatarDesk :   टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल शो `बिग बॉस 15` दर्शकों की पहली पंसद है. शो में पहले दिन से ही कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गये हैं. पिछले एपिसोड में प्रतीक और जय आपस में भिड़ जाते हैं. लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि प्रतीक जय भानुशाली का कॉलर पकड़ लेते हैं. जिसके बाद भानुशाली प्रतीक को मां की गाली दी थी https://twitter.com/Devoleena_23/status/1445448567892557840

देवोलीना ने लगाई जय भानुशाली की क्लास

बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी यह देखकर काफी भड़क जाती हैं. इसके बाद देवोलीना ट्विटर पर जय को खूब खरी-खोटी सुनाती है.  उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि भाईसाहब आपकी कॉलर किसी भी मां की इज्जत से बड़ी है. शेमफुल तुम गाली देकर जाओगे  तो कोई भी तुम्हारा कंधा पकड़ के ही बात करेगा. आरती नहीं उतरेगा.`
https://www.instagram.com/tv/CUo8my6KCQ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CUo8my6KCQ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जंगलवासियों ने छुपाया प्रतीक के कपड़ों का बैग

बता दें कि बिग बॉस 15 का खेल पहले ही हफ्ते से ही काफी इंटरस्टिंग हो गया है. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को दो हिस्सों में बांटा गया है. लेकिन अब घरवालों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. जंगल वाले कंटेस्टेंट के पास पास ना कपड़े हैं, ना खाने के लिए खाना. जंगलवासी बिना के कपड़े के घुम रहे हैं. उनका दुख और दर्द बढ़ जाता है कि वे मुख्य घर के निवासी प्रतीक के कपड़ों का बैग बाथरूम में लॉक कर देते है. ताकि वो उनके कपड़े ना मिलने के दुख को समझ सके.
https://www.instagram.com/tv/CUsaXIdBYPX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CUsaXIdBYPX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रतीक, निशांत और शमिता की तीन की यारी टूटी

घर के अंदर रहकर प्रतीक, निशांत और शमिता काफी अच्छा खेल रहे हैं. तीनों एक साथ मिलकर गेम खेल रहे हैं. लेकिन तीनों में किसी बात को लेकर दरार आ जायेगी. तीनों आपस में भिड़ जायेंगे. जिसके बाद गुस्से में शमिता जंगलवासियों को बता देंगी कि मैप का टुकड़ा कहां है. ताकि जंगल में रहने वाले कंटेस्टेंट मुख्य घर में एंट्री कर सकें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp