शनिवार को नये कंटेस्टेंट की हुई थी घर में एंट्री
आपको बता दें कि शनिवार को कई कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री की थी. इसमें जय भानुशाली, विशाल कोटियन, तेजस्वी प्रकाश, विधि पंड्या, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, ईशान सेहगल, डोनल बिष्ट, आकाशा सिंह, करण कुंद्रा, अफसाना खान, साहिल श्रॉफ और मीशा अय्यर का नाम शामिल है.https://www.instagram.com/p/CUkzuhEBNUN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
शो के पहले दिन गर्म रहा घर का माहौल
शो के पहले दिन ही घर का माहौल काफी गर्म रहा. घर में उमर और ईशान का 36 का आंकड़ा है. वहीं प्रतीक और उमर के बीच भी जमकर बहसबाजी हुई. दरअसल उमर को प्रतीक का रवैया पसंद नहीं आया. प्रतीक ने उमर से पूछा कि आपने ही सोशल मीडिया पर मेरे कंमेंट को डिस्लाइक किया था. अब घर में ही सब कुछ शॉट आउट करेंगे. इसी में उमर को काफी गुस्सा आय और वो प्रतीक से भिड़ गये. दोनों के बीच इतनी बहसबाजी हुई कि घरवालों को दोनों को अलग करना पड़ा. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-4-october-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।4 अक्टूबर।गोली लगने से जवान की मौत।भू-माफिया कमलेश अरेस्ट।भवानीपुर से जीतीं ममता।ड्रग केसःआर्यन खान NCB कस्टडी में।खट्टर के बिगड़े बोल।समेत कई खबरें और वीडियो
अपसरा बनकर मौनी रॉय ने घर में रखा कदम
रविवार को बिग बॉस में मौनी रॉय ने भी अपसरा बनकर एंट्री लीं. मौनी रॉय ने कंटेस्टेंट्स से कई सवाल किये. उन्होंने सभी से पूछा कि अब तक की मुलाकात में वे किन-किन को पसंद नहीं कर रहे. जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी बात मौनी के सामने रखी.बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट रहेंगे घर के अंदर
मौनी रॉय ने घर के 13 कंटेस्टेंट से शमिता, प्रतीक और निशांत को मिलवाया. तीनों कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 के घर में खास है. क्योंकि बाकी कंटेस्टेंट की तरह जंगल में नहीं रहेंगे. तीनों घर के अंदर अपना गेम खेलेंगे. साथ ही ये तीनों घर के अंदर-बाहर और जंगल कहीं भी आ जा सकेंगे. घर का कैप्टन इन तीनों में से एक ही बनता रहेगा. इसे भी पढ़े : अगले">https://lagatar.in/the-weather-is-expected-to-remain-clear-for-the-next-four-days-but-there-may-be-light-rain-at-some-places/">अगलेचार दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार, पर कुछ स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश [wpse_comments_template]
Leave a Comment