Search

Bigg Boss 15 :  प्रतीक-जय के बीच हुई हाथापाई, झड़प में चकनाचूर हुआ घर का शीशा

LagatarDesk : टीवी का सबसे विवादित और चर्चित शो बिग बॉस 15 का आगाज हो चुका है. शो के पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान युद्ध शुरू हो चुका है. हर एपिसोड में प्रतीक किसी ना किसी से भिड़ते नजर आ रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच झगड़ा देखने को मिलेगा. लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक हो जाती है.

जंगल में सर्वाइव करने वाले नक्शे को लेकर हुआ झगड़ा

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने एक नये टास्क की घोषणा की है.  जिसमें ‘जंगलवासियों’ को एक नक्शा  दिया गया है,  जो कंटेस्टेंट्स  को जंगल में सर्वाइव करने में अहम भूमिका निभायेगा. उस नक्शे को प्रतीक सहजपाल चुराने का फैसला करते हैं और उसको छुपा देते हैं. इसे लेकर जय भानुशाली के साथ उनकी झड़प हो जाती है.
https://www.instagram.com/tv/CUo8my6KCQ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CUo8my6KCQ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रतीक ने पकड़ा जय का कॉलर

सभी जंगलवाली नक्शा ढ़ूंढने के लिए घर में जाने का फैसला करते हैं. उसी समय जय देखते है कि प्रतीक  नक्शा लेकर बाहर चले गये हैं. इसी में प्रतीक जय को बंद कर देते है और दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. झड़प में प्रतीक जय का कॉलर पकड़ लेते हैं. इसे भी पढ़े : रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-death-case-cbi-interrogates-two-batchmates-of-roopa-for-hours/">रूपा

तिर्की मौत मामला: CBI ने रूपा के दो बैचमेट दारोगा से घंटों की पूछताछ

तू-तू मैं-मैं में टूटा घर का शीशा

फिर जय से  प्रतीक से कहते हैं कि वो घर से बाहर कॉलर पकड़ कर दिखाये. फिर वो प्रतीक को अपशब्द कहते हैं. दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो जाती है और हाथापाई होती है. प्रतीक गुस्से में घर के शीशे के बने दरवाजे को पीटते हैं. जिसके कारण घर का शीशा टूट जाता है. इसे भी पढ़े : रामायण">https://lagatar.in/arvind-trivedi-who-played-ravana-in-ramayana-passed-away/">रामायण

में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp