जंगल में सर्वाइव करने वाले नक्शे को लेकर हुआ झगड़ा
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने एक नये टास्क की घोषणा की है. जिसमें ‘जंगलवासियों’ को एक नक्शा दिया गया है, जो कंटेस्टेंट्स को जंगल में सर्वाइव करने में अहम भूमिका निभायेगा. उस नक्शे को प्रतीक सहजपाल चुराने का फैसला करते हैं और उसको छुपा देते हैं. इसे लेकर जय भानुशाली के साथ उनकी झड़प हो जाती है.https://www.instagram.com/tv/CUo8my6KCQ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
प्रतीक ने पकड़ा जय का कॉलर
सभी जंगलवाली नक्शा ढ़ूंढने के लिए घर में जाने का फैसला करते हैं. उसी समय जय देखते है कि प्रतीक नक्शा लेकर बाहर चले गये हैं. इसी में प्रतीक जय को बंद कर देते है और दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. झड़प में प्रतीक जय का कॉलर पकड़ लेते हैं. इसे भी पढ़े : रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-death-case-cbi-interrogates-two-batchmates-of-roopa-for-hours/">रूपातिर्की मौत मामला: CBI ने रूपा के दो बैचमेट दारोगा से घंटों की पूछताछ
तू-तू मैं-मैं में टूटा घर का शीशा
फिर जय से प्रतीक से कहते हैं कि वो घर से बाहर कॉलर पकड़ कर दिखाये. फिर वो प्रतीक को अपशब्द कहते हैं. दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो जाती है और हाथापाई होती है. प्रतीक गुस्से में घर के शीशे के बने दरवाजे को पीटते हैं. जिसके कारण घर का शीशा टूट जाता है. इसे भी पढ़े : रामायण">https://lagatar.in/arvind-trivedi-who-played-ravana-in-ramayana-passed-away/">रामायणमें रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन [wpse_comments_template]

Leave a Comment