बीबी 13 की रश्मि और देवोलिना लेंगी शो में हिस्सा
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तीन में से दो कंटेस्टेंट्स को आप पहले भी इस शो में देख चुके हैं. हम बात कर रहे है बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और उनकी खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी की. दोनों बीबी 15 का हिस्सा बनने वाली हैं.https://www.instagram.com/p/CWe9jR0KdSc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सलमान के सामने तीनों करेंगे जुबानी जंग
बिग बॉस 15 में मराठी बिग बॉस का हिस्सा रहे Abhijeet Bichukale भी नजर आने वाले हैं. तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान के सामने जुबानी जंग करेंगे. शो के अपकमिंग प्रोमो से इसका खुलासा हुआ. इसे भी पढ़े : बिहार,">https://lagatar.in/police-of-bihar-up-chhattisgarh-and-jharkhand-are-the-worst-in-the-country-know-which-states-have-better-police/">बिहार,यूपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस देश में सबसे खराब, जानिए किन राज्यों की पुलिस बेहतर
तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इनका करेंगे शिकार
आपको बता दें कि वीकेंड के वार में डायरेक्टर महेश मांजरेकर हिस्सा लेंगे. उन्होंने तीनों नये खिलाड़ियों से पूछा कि यहां सबसे पहले किसका शिकार करना चाहेंगे? जिसमें देवोलीना ने विशाल कोटियन, रश्मि देसाई ने प्रतीक सहजपाल और अभिजीत ने नेहा भसीन का नाम लिया. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-no-effect-of-naxalites-bharat-bandh-in-saranda-forest-area/">किरीबुरू: नक्सलियों के 24 घंटे भारत बंद का सारंडा जंगल क्षेत्र में कोई असर नहींं
अपने सीजन की सबसे स्टॉन्ग कंटेस्टेंट हैं रश्मि और देवोलीना
बता दें कि रश्मि देसाई और देवोलीना बिग बॉस 13 की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक थीं. देवोलीना को बैक इश्यू की वजह से शो छोड़ना पड़ा था. फिर सीजन 14 में देवोलीना एजाज खान की जगह शो में आयी थीं. अब एक बार दोबारा से देवोलीना बीबी हाउस का हिस्सा बनी हैं. इसे भी पढ़े : स्वच्छ">https://lagatar.in/swachh-survekshan-jharkhand-number-one-among-states-with-less-than-100-urban-bodies-president-rewarded/">स्वच्छसर्वेक्षण: 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड नंबर वन, राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत
Leave a Comment