Search

Bigg Boss 15 :  शो में मचेगा धमाल, होगा बवाल, वीकेंड के वार में होगी तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री

LagatarDesk :    बिग बॉस 15  की टीआरपी संकट में है. ऐसे में मेकर्स शो को हिट बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. मेकर्स शो को लेकर बड़ा फैसला लेने वाली है. यह अब तक का  सबसे शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेगा. दरअसल वीकेंड के वार में एक या दो नहीं बल्कि तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.

बीबी 13 की रश्मि और देवोलिना लेंगी शो में हिस्सा

आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तीन में से दो कंटेस्टेंट्स को आप पहले भी इस शो में देख चुके हैं. हम बात कर रहे है बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और उनकी खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी की. दोनों बीबी 15 का हिस्सा बनने वाली हैं.
https://www.instagram.com/p/CWe9jR0KdSc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CWe9jR0KdSc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by BiggBoss 15 (@biggboss15____khabri)

सलमान के सामने तीनों करेंगे जुबानी जंग

बिग बॉस 15 में मराठी बिग बॉस का हिस्सा रहे Abhijeet Bichukale  भी नजर आने वाले हैं. तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान के सामने जुबानी जंग करेंगे. शो के अपकमिंग प्रोमो से इसका खुलासा हुआ. इसे भी पढ़े : बिहार,">https://lagatar.in/police-of-bihar-up-chhattisgarh-and-jharkhand-are-the-worst-in-the-country-know-which-states-have-better-police/">बिहार,

यूपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस देश में सबसे खराब, जानिए किन राज्यों की पुलिस बेहतर

तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इनका करेंगे शिकार

आपको बता दें कि वीकेंड के वार में डायरेक्टर महेश मांजरेकर हिस्सा लेंगे. उन्होंने तीनों नये खिलाड़ियों से पूछा कि यहां सबसे पहले किसका शिकार करना चाहेंगे?  जिसमें देवोलीना ने विशाल कोटियन, रश्मि देसाई ने प्रतीक सहजपाल और अभिजीत ने नेहा भसीन का नाम लिया. इसे भी पढ़े :  किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-no-effect-of-naxalites-bharat-bandh-in-saranda-forest-area/">किरीबुरू

: नक्सलियों के 24 घंटे भारत बंद का सारंडा जंगल क्षेत्र में कोई असर नहींं

अपने सीजन की सबसे स्टॉन्ग कंटेस्टेंट हैं रश्मि और देवोलीना

बता दें कि रश्मि देसाई और देवोलीना बिग बॉस 13 की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक थीं. देवोलीना को बैक इश्यू की वजह से शो छोड़ना पड़ा था. फिर सीजन 14 में देवोलीना एजाज खान की जगह शो में आयी थीं. अब एक बार दोबारा से देवोलीना बीबी हाउस का हिस्सा बनी हैं. इसे भी पढ़े :  स्वच्छ">https://lagatar.in/swachh-survekshan-jharkhand-number-one-among-states-with-less-than-100-urban-bodies-president-rewarded/">स्वच्छ

सर्वेक्षण: 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड नंबर वन, राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत

शमिता भी फुलऑन गेम में की शो में वापसी

आपको बता दें कि इस वीकेंड पर शमिता शेट्टी कमबैक करेंगी. मेडिकल इश्यू की वजह से वो शो से बाहर गयी थीं. शमिता शेट्टी ने आते ही अपना गेम फुलऑन शुरू किया. उन्होंने निशांत भट्ट को कठघरे में खड़ा किया. शमिता ने निशांत पर रिश्तों का फायदा उठाने का आरोप लगाया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp