अब घर में नहीं बनेगा कोई कैप्टन
बिग बॉस ने एक बार फिर घर में ट्विस्ट लाया है. जिससे अन्य घरवालों को चौंका दिया. बिग बॉस ने कहा कि उमर रियाज का बतौर कप्तान कार्यकाल खत्म हुआ. सलमान ने एलान किया कि अब घर में कोई कैप्टन नहीं बनेगा.https://www.instagram.com/p/CWStmMQPlmU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में वीआईपी मेंबर्स का होगा राज
बिग बॉस ने सभी घरवालों के सामने ये एलान किया कि अब घर में एक नहीं बल्कि पांच सदस्यों का राज होगा. यानी अब उनका राज होगा जिन्होंने वीआईपी टिकट हासिल करके फिनाले में अपनी जगह बनाई है.वीआईपी मेंबर्स को मिली घर चलाने की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि बिग बॉस के एलान ने घरवालों को चौंका दिया. क्योंकि बिग बॉस ने वीआईपी मेंबर्स को पावर दे दी. इस पावर से घर से अन्य सदस्यों का जीना मुहाल हो जायेगा. दरअसल वीआईपी सदस्य को घर चलाने की जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही बिग बॉस ने खुद कोई काम न करने का फरमान सुनाया.https://www.instagram.com/p/CWSiaQZqZj1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
वीआईपी मेंबर्स ने अन्य सदस्यों के बीच बांटा काम
बिग बॉस ने वीआईपी मेंबर्स तेजस्वी, करण, उमर रियाज, विशाल कोटियन और निशांत भट्ट से घर के अन्य सदस्यों के बीच ड्यूटी बांटने के लिए कहा. घर में कौन सा सदस्य कौन सी ड्यूटी करेगा ये उन्हें बिग बॉस द्वारा दिये गये बोर्ड पर लिखना था. वीआईपी सदस्यों ने जहां प्रतीक और नेहा को क्लीनिंग की ड्यूटी दी. वहीं दूसरी तरफ जय को बाथरूम की ड्यूटी दी. राजीव और सिंबा को खाना बनाने की ड्यूटी पर लगाया गया. इसे भी पढ़े : क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/investment-in-cryptocurrencies-will-not-be-banned-government-will-prepare-regulatory-mechanism/">क्रिप्टोकरेंसीमें निवेश पर नहीं लगेगी रोक, सरकार रेग्युलेटरी मेकैनिज्म करेगी तैयार
अन्य सदस्य ने वीआईपी मेंबर्स के जूठा बर्तन धोने से किया इनकार
बिग बॉस के सभी सदस्य अपनी ड्यूटी करने के लिए मान गये. लेकिन वीआईपी मेंबर्स के जूठा बर्तन धोने से इनकार कर दिया. नेहा ने कहा कि वो दंड ले लेंगी लेकिन किसी का जूठा बर्तन नहीं धोयेंगी. वहीं प्रतीक ने कहा कि अगर उन्हें निजी काम करने के लिए कहा गया तो वो वीआईपी की कोई भी बात नहीं मानेंगे. जय भी वीआईपी मेंबर्स की बात से असहमत नजर आये. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-16-nov-cm-handed-over-appointment-letters-to-680-teachers-modi-congratulated-the-people-of-jharkhand-fire-in-salman-khurshids-house-new-wave-of-corona-in-china-including-m/">सुबहकी न्यूज डायरी।।16 नवंबर।। 680 शिक्षकों को CM ने सौंपा नियुक्ति पत्र।। मोदी ने दी झारखंडवासियों को बधाई ।। सलमान खुर्शीद के घर आगजनी।।चीन में कोरोना की नयी लहर।।समेत कई खबरें और वीडियो. [wpse_comments_template]
Leave a Comment