Search

Bigg Boss 15 : शो में आयेगा ट्विस्ट, इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट हो सकते हैं घर से बेघर

LagatarDesk :     बिग बॉस की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन कम होती जा रही है. इसका पता उसकी टीआरपी लिस्ट से पता चल रहा है. शो की टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है. वीकेंड के वार एपिसोड में धमाकेदार होने के साथ-साथ काफी शॉकिंग भी होगा.  क्योंकि इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि 6 कंटेस्टेंट बॉटम 6 में होंगे.

मीडिया पत्रकार चुनेंगे बॉटम 6 कंटेस्टेंट

बता दें कि बिग बॉस में हर साल मीडिया पत्रकार कंटेस्टेंट्स को ग्रील करते हुए नजर आते हैं. इस साल भी शो के कमिंग एपिसोड में मीडिया के लोग घर में आयेंगे.  सभी शो के कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करेंगे. शॉकिंग बात ये है कि इन्हें स्पेशल पावर दी गयी है. ये पावर है कि मीडिया पत्रकार शो के बॉटम 6  कंटेस्टेंट्स को चुनेंगे. यानी इस हफ्ते में शो से 6 कंटेस्टेंट्स का एविक्श हो सकता है. इसे भी पढ़े :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-22-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 नवंबर।।आयुष्मान भारत का बढ़ेगी दायरा-CM।।कैदी ने की खुदकुशी।।TMC नेत्री शायनी घोष अरेस्ट।।टी-20 कोलकाता में भी टीम इंडिया जीती।।समेत कई खबरें और वीडियो

बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट है टॉप 5 में शामिल

मालूम हो कि बिग बॉस के घर में हुए प्रेस कांफेरेंस में सभी पत्रकारों को बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का चुनाव करने के लिए कहा गया. हालांकि इस चुनाव को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पायी. जिसके बाद सभी पत्रकारों ने बहुमत से फैसला लिया. पत्रकारों के अनुसार, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं.

ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं घर से बेघर

पत्रकारों के टॉप 5 चुनने से यह साफ हो गया है कि बॉटम 6 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हैं. इस हफ्ते उमर रियाज, जय भानुशाली, राजीव अदातिया, विशाल कोटियन, नेहा भसीन और सिंबा नागपाल बॉटम 6 में शामिल हैं. यानी अपकमिंग वीकेंड के वार में इन 6 कंटेस्टेंट्स को एविक्ट किया जा सकता है. इसे भी पढ़े :  अब">https://lagatar.in/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-23-%e0%a4%b8%e0%a5%87-25-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%82%e0%a4%ac/">अब

नक्सलियों ने की 23 से 25 नवंबर तक चार राज्यों में बंदी की घोषणा

VIP जोन हुआ खत्म

मेकर्स ने बिग बॉस में VIP जोन को खत्म करने का फैसला लिया है. क्योंकि कंटेस्टेंट ने उसे सीरियसली नहीं लिया था.  पत्रकारों ने बताया कि सभी घरवाले अब बराबर होंगे. वहीं इस बीच बिग बॉस में 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. ऐसे में गेम में काफी ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. इसे भी पढ़े :  IND">https://lagatar.in/ind-vs-nz-t20-indias-splendid-victory-in-kolkata-too-beating-new-zealand-and-cleaned-up/">IND

vs NZ टी20  : कोलकाता में भी भारत की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को हराकर किया सूपड़ा साफ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp