शमिता की वीआईपी जोन में नो एंट्री
आपको बता दें कि शमिता शेट्टी वीआईपी जोन में एंट्री नहीं ले पायेंगी. उमर रियाज ने शमिता को गेम से आउट कर दिया. वहीं घर के सभी कंटेस्टेंट वीआईपी जोन में जाने के लिए तिगड़म लगा रहे हैं. मालूम हो कि छठा हफ्ता शुरू हो चुका है. ऐसे में अब ट्रॉफी पाने के लिए सभी सदस्यों के बीच मुकाबला भी तेज हो चुका है. पिछले एपिसोड में घरवालों ने वीआईपी जोन का हिस्सा बनने के लिए एक टास्क में हिस्सा लिया. वीआईपी जोन में उमर, तेजस्वी, करण कुंद्रा और निशांत भट्ट की एंट्री हो चुकी है. बाकी कंटेस्टेंट आज वीआईपी जोन में एंट्री के लिए टास्क करेंगे.पांच कंटेस्टेंट इस हफ्ते हुए नॉमिनेट
alt="Bigg Boss 15 : विशाल कोटियन की वीआईपी जोन में एंट्री, पांच कंटेस्टेंट इस हफ्ते हुए नॉमिनेट" width="600" height="400" /> आपको बता दें कि पांचों कंटेस्टेंट को छ़ोड़कर बाकी के सदस्य इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं. इसमें नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल और सिंबा का नाम शामिल है. अब देखना होगा कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment