Search

Bigg Boss 15 :  विशाल कोटियान कोरोना पॉजिटिव, वाइल्ड कार्ड से लेने वाले थे एंट्री

LagatarDesk :   देशभर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. अब तक टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स कोरोना संक्रमति हो चुके हैं. कुछ स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं कुछ अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. इसी बीच टीवी एक्टर और बिग बॉस 15  के एक्स कंटेस्टेंट विशाल कोटियन भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

इंस्टा के जरिये पॉजिटिव होने की दी जानकारी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/vishal_650.webp">

class="aligncenter wp-image-218414 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/vishal_650.webp"

alt="" width="650" height="1151" />विशाल कोटियान ने रविवार को इंस्टाग्राम के जरिये यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मुझमे लक्ष्ण नहीं हैं और पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहा हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल द्वारा दिये गये प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा कि अगर आप मेरे कॉन्टैक्ट में आये हैं तो विनती है कि जल्दी से अपना टेस्ट करवा लें.

बिग बॉस 15 में दोबारा एंट्री लेने वाले थे विशाल

बता दें कि दो दिन पहले ही खबर आयी थी कि विशाल कोटियन बिग बॉस 15  में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं. लेकिन अब ये मुमकिन नहीं है. क्योंकि बिग बॉस में दोबारा एंट्री लेने से पहले विशाल कोरोना की चपेट में आ गये.  इससे पहले भी विशाल बिग बॉस में नजर आये थे. शो में वो 56 दिनों तक रहे थे और घर के बाकी कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर दी थी. घर में गेस्ट बनकर आयी फराह खान ने तो विशाल को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक माना था. इसे भी पढ़े : बोकारो-">https://lagatar.in/fierce-road-accident-on-bokaro-ramgarh-main-road-nh23-four-killed/">बोकारो-

रामगढ़ मुख्य मार्ग NH23 पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत

कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना से संक्रमित

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई बॉलीवुड इसकी चपेट में आ चुके हैं. विशाल ददलानी, महेश बाबू, स्वरा भास्कर, एरिका फर्नांडिस और लक्ष्मी मांचू की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं दिसंबर में करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स भी संक्रमित पाये गये थे. इसे भी पढ़े : फॉरेन">https://lagatar.in/foreign-investors-mood-changed-after-three-months-of-selling-invest-rs-3202-crore-in-the-stock-market/">फॉरेन

इन्वेस्टर्स का मूड बदला, तीन महीने की बिकवाली के बाद शेयर बाजार में लगाये 3202 करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp