Search

Bigg Boss 15 : अफसाना और विधि के बीच छिड़ी जंग, जमकर हुई बहसबाजी और धक्का-मुक्की

LagatarDesk :   सलमान खान के शो  बिग बॉस 15 का आगाज हो चुका है. टीवी का सबसे विवादित शो का माहौल पहले दिन से ही गर्म है. पहले ही दिन से कई घरवालों के असली रंग देखने को मिल रहे हैं. शो के दूसरे ही दिन कई कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा देखने को मिला. घर में काफी गर्मागर्मी भी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में अफसाना खान और विधि पंड्या के बीच जमकर बहस हो रही है. बात इतनी आगे बढ़ गयी कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.

पहले दिन से ही शुरू हुआ कंटेस्टेंट्स के बीच गर्मागर्मी

दरअसल बिग बॉस ने जंगल में रह रहे कंटेस्टेंट्स से उनका सामान लिया. जिसके बाद घर में काफी गहमा- गहमी देखने को मिली. सभी लड़कियां अपने सामान का बचाव कर रही थी. उसी समय अफसाना खान ने कहा कि ये बिग बॉस के नियम हैं. अफसाना लगातार कुछ न कुछ बोल रही थी.
https://www.instagram.com/p/CUmByOhjlMd/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CUmByOhjlMd/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

चिल्ला-चिल्ला कर लड़ने लगी अफसाना 

विधि पांडे ने अफसाना को कहा कि आप बीच में मत बोलिए. इसी में अफसाना का पारा हाई हो गया और वो विधि से चिल्ला-चिल्ला कर लड़ने लगी. विधि की बातों से अफसाना ने अपना आपा खो दिया और उनके बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इसे भी पढ़े : फिर">https://lagatar.in/petrol-and-diesel-became-expensive-again-petrol-exceeds-111-in-bhopal-check-your-city-rates/">फिर

महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, भोपाल में पेट्रोल 111 के पार, चेक करें अपने शहर के रेट्स [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp