Search

Bigg Boss 15 : शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री से होगा धमाका, दो एक्स कंटेस्टेंट की शो में वापसी

LagatarDesk :   बिग बॉस 15  में इन दिनों काफी उथल-पुथल चल रही है. एक-एक करके कंटेस्टेंट गेम छोड़कर जा रहे हैं. मेकर्स शो को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. रिपोट्स की मानें तो  बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट विधि पांड्या और डोनल बिष्ट की घर में वापसी होने वाली है. हालांकि विधि और डोनल की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी है. लेकिन स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, डोनल और विधि की एंट्री पक्की हो गयी है.

शो के शुरुआत में ही डोनल और विधि का हुआ था एविक्शन

बता दें कि बिग बॉस 15 के शुरुआती दौर में ही डोनल और विधि घर से बेघर हो गयी थीं. लेकिन अब फिर से शो में उनकी वापसी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों को क्वारंटाइन में रखा गया है. किसी भी समय डोनल और विधि की शो में एंट्री हो सकती है. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-red-mark-for-the-third-consecutive-day-sensex-fell-by-142-points-selling-in-the-banking-sector/">लगातार

तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 142 अंक टूटा, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली

शो में  बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट की होगी एंट्री

डोनल के अलावा कुछ और लोगों के भी वाइल्ड कार्ड में आने की चर्चा शुरू हो गयी है. द खबरी की खबर के मुताबिक, शो में एक्स कंटेस्टेंट अकासा, बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अक्षरा और जीशान को भी बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया था. इनके नाम अभी तक कंफर्म नहीं हुए हैं. लेकिन अक्षरा ने कंफर्म कर दिया कि उनको बिग बॉस के लिए ऑफर नहीं मिला है. इसे भी पढ़े :  चाइल्ड">https://lagatar.in/cbi-raids-at-77-locations-in-14-states-including-up-in-child-pornography-case-mob-assaulted-cbi-team-in-odisha/">चाइल्ड

पॉर्नोग्राफी केस में यूपी समेत 14 राज्यों में 77 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, ओडिशा में भीड़ ने सीबीआई टीम के साथ मारपीट की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp