https://www.instagram.com/p/DHOboqgyFsW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> बता दे की `बिग बॉस 16` में दोनों की दोस्ती खूब चर्चा में रही थी, यहां तक कि फैंस ने उन्हें `प्रियांकित` नाम तक दे दिया था .तो वहीं फैंस को उम्मीद थी कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे. वहीं इस बीच उनकी शादी की अफवाहें भी उड़ रही थीं, लेकिन अब अचानक आई ब्रेकअप की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता की जोड़ी को बिग बॉस के घर में फैंस ने काफी प्यार दिया था और दोनों को अक्सर साथ में ही स्पॉट किया जाता था. बता दें कि इस कपल ने एक -दूसरे को 2 साल तक डेट किया है. फिलहाल अभी तक दोनों ने अपने ब्रेकअप को ऑफिशियल नहीं किया है और दोनों ने रिश्ते को भी ऑफिशियल नहीं किया था.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
'बिग बॉस 16' फेम प्रियंका और अंकित का हुआ ब्रेकअप ,एक दूसरे को इंस्टा से किया अनफॉलो

Lagatardesk : बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं .हाल ही में दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.साथ ही प्रियंका ने वो घर भी छोड़ दिया है, जहां वो अंकित के साथ रहा करती थीं, जिससे उनके अलग होने की खबरें और पक्की मानी जा रही हैं.
Leave a Comment