Lagatar desk : बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनरअप शिव ठाकरे एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे दूल्हा बने नजर आ रहे हैं. फोटो में उनके साथ एक लड़की भी है, लेकिन उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा. इस तस्वीर के कैप्शन में शिव ने लिखा है -फाइनली, जिससे फैंस में यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है.
फोटो और कैप्शन ने बढ़ाई जिज्ञासा
12 जनवरी 2026 की सुबह साझा की गई इस फोटो में देखा जा सकता है कि शिव ठाकरे और उनके साथ लड़की मंडप में खड़े हैं. बैकग्राउंड में रिश्तेदार और शादी की सजावट नजर आ रही है. फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह शादी मराठी रीति-रिवाज से हुई है.
इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा - ये कब हुआ भाई, बधाई. इसके अलावा, अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन, आकांक्षा पुरी, ऐश्वर्या शर्मा और जेमी लिवर सहित कई सितारों ने कमेंट कर बधाई दी.
सोशल मीडिया पर सवाल
हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी पूछा कि क्या यह शादी असली है या किसी प्रोजेक्ट/शूटिंग का हिस्सा. एक यूजर ने लिखा –ये शूटिंग का है ना? जबकि दूसरे ने कहा–अप्रैल आने में टाइम है, अभी से क्यों बना रहे हो
बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनरअप
शिव ने एमटीवी रोडीज राइजिंग 2017 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस मराठी सीजन 2 जीता और बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनरअप बने. 2023 में वे खतरों के खिलाड़ी 13 में भी नजर आए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment