Search

बिग बॉस ओटीटी से पहले BIGG BOSS 16 होगा टेलीकास्ट, 16 अक्टूबर से कलर्स पर स्ट्रीम होगा शो

LagatarDesk : टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस का हर सीजन सुर्खियों में रहता है. लेकिन पिछली बार बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. अब दर्शक अगले सीजन का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं. मगर अब रियलिटी शो को लेकर शॉकिंग खबर सामने आयी है.  खबर आ रही है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 टेलीकास्ट नहीं होगा. (पढ़ें, मुठभेड़">https://lagatar.in/akhilesh-was-arrested-in-2017-from-gurgaon-haryana-after-the-encounter/">मुठभेड़

के बाद हरियाणा के गुड़गांव से 2017 में गिरफ्तार हुआ था अखिलेश)

16 अक्टूबर से टेलीकास्ट होगा बिग बॉस 16

आपको बता दें कि इस खबर में भी थोड़ा ट्विस्ट है. बिग बॉस फैनक्लब की मानें तो ओटीटी का सीजन 2 इस साल अगस्त में नहीं आयेगा. यह सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद टेलीकास्ट किया जायेगा. इसका मतलब यह है कि बिग बॉस 16 अक्टूबर 2022 मे टेलीकास्ट होगा. इसके बाद बीबी ओटीटी सीजन 2 फरवरी 2023 में आयेगा. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-big-relief-to-shinde-faction-cji-stops-speaker-from-taking-decision-on-disqualification-of-mlas/">सुप्रीम

कोर्ट : शिंदे गुट को बड़ी राहत, सीजेआई ने विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने से स्पीकर को रोका

रणवीर सिंह कर सकते हैं बिग बॉस ओटीटी को होस्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. 2 हफ्तों में घर के सेट का काम भी शुरू हो जायेगा. बिग बॉस ओटीटी को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. कुछ दिन पहले खबर आ रही थी कि करण जौहर बिग बॉस ओटीटी को होस्ट नहीं करेंगे. बल्कि रणवीर सिंह इसको होस्ट करेंगे. रणवीर के अलावा बीबी ओटीटी होस्ट करने के लिए हिना खान, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, रणवीर सिंह का भी नाम सामने आया था.

शो के पहले कंटेस्टेंट हो सकते हैं अर्जुन बिजलानी

बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी हैं. मेकर्स ने अर्जुन बिजलानी को शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया है. हालांकि एक्टर ने इसकी पुष्टि नहीं की है. अगर ऐसा होता है तो अर्जुन शो के पहले कंटेस्टेंट होंगे. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modis-visit-to-deoghar-5000-jawans-will-handle-security-arrangements-drone-cameras-will-also-be-monitored/">प्रधानमंत्री

मोदी का देवघर दौरा : 5000 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन कैमरे से भी रखी जायेगी नजर

संभावना सेठ और पूनम पांडे को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं मेकर्स

सूत्रों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी पांच कंटेस्टेंट होंगे. टीवी के पॉपुलर स्टार कांची सिंह, महेश शेट्टी और पूजा गौर को फाइनल कर लिया गया है. निर्माता संभावना सेठ और पूनम पांडे को बोर्ड पर लाने के लिए उत्सुक हैं. लेकिन दोनों एक्ट्रेस ने अभी तक साइन अप नहीं किया है. आपको बता दें कि दिव्या अग्रवाल पहले सीजन की विजेता बनी थीं. वहीं निशांत भट्ट उपविजेता बने थे. शो के दौरान पॉपुलर एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो पर उनकी मुलाकात राकेश बापट से हुई थी जो अब उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं. इसे भी पढ़ें : अमरनाथ">https://lagatar.in/amarnath-yatra-resumed-12th-batch-of-4026-pilgrims-left-from-jammu/">अमरनाथ

यात्रा फिर बहाल, 4026 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था जम्मू से रवाना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp