https://www.instagram.com/reel/DE8DWWozHC5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> जिसमें मीडिया रिपोर्टर्स ने एल्विश से कुछ तीखे सवाल किया मीडिया पूछती है.रजत को आप सपोर्ट कर रहे हैं. वह कहते हैं कि फाड़ दूंगा. मीडिया के सामने आप बोल रहे हैं कि मैं मीडिया-वीडिया को कुछ नहीं मानता. रजत कहते है. मैं अग्रेसिव हूं. आप उन्हें जिताते है तो क्या ये सही होगा. इस पर एल्विश कहते हैं.ये रियलिटी शो है कोई फिक्शन नहीं कि बनावटी होकर दिखाएंगे हम बहुत अच्छे हैं. जो जैसा है, वो वैसा दिखाएगा.आप लोगों के ओपिनियन से मेरी दोस्ती में कोई चेंज नहीं आएगा. मेरा दोस्त है और मैं उसे सपोर्ट करने आया हूं डंके की चोट पर.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
Bigg Boss18: रजत को सपोर्ट करने पहुंचे एल्विश यादव ,प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया सिस्टम हैंग

Lagatardesk : कलर्स टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले से सिर्फ एक कदम दूर है. कल यानी 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है.कल शो इसका विनर मिल जाएगा.जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और करणवीर मेहरा ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई है. इसी बीच शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें मीडिया रिपोर्टर्स कि एंट्री शो में होती है.जहां घरवालो को सपोर्ट करने केलिए उनके दोस्त बिग बॉस हाउस में पहुंचे है.वहीं एल्विश यादव रजत दलाल को सपोर्ट करने पहुंचे.
Leave a Comment