Lagatar desk : बिग बॉस 18’ फेम एक्ट्रेस एडिन रोज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक मंदिर के बाहर उनके साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को साझा किया है. इस वीडियो में वह उस व्यक्ति को भी दिखाती हैं, जिस पर उन्होंने अशोभनीय व्यवहार का आरोप लगाया है.
सुबह मंदिर दर्शन के दौरान हुई घटना
एडिन के मुताबिक, वह सुबह 7 बजे मंदिर गई थीं और पूरे कपड़ों में ढकी हुई थीं. इसके बावजूद, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उनके साथ तीन बार टकराते हुए अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की.वीडियो में एडिन कहती हैं,दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या यही है. मैं पूरी तरह से ढके हुए कपड़ों में मंदिर के बाहर खड़ी थी. ये शख्स (कैमरे में दिखाते हुए) बार-बार मेरे ऊपर गिरता रहा और गाने गाता रहा.
घटना के फुटेज भी हुए रिकॉर्ड
एडिन ने आगे बताया कि उस समय उनके आसपास कुछ फैंस भी मौजूद थे, जो उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. उन्हीं में से किसी ने इस घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. एडिन कहती हैं,मेरा मन था कि मैं इस शख्स को जोरदार मुक्का मारूं, लेकिन मैंने संयम बनाए रखा.
फोटोग्राफर ने की कार्रवाई, आरोपी ने मांगी माफी
बाद में जब एडिन का फोटोग्राफर मौके पर पहुंचा और उसे इस पूरी घटना के बारे में बताया गया, तो उसने आरोपी व्यक्ति को थप्पड़ मारा. इसके बाद आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए कहा,मारो, मैंने गलती की है.
यूजर्स का गुस्सा और समर्थन
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एडिन को खूब समर्थन मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, ओएमजी एडिन, आपको भी एक थप्पड़ मारना चाहिए था. स्टे स्ट्रॉन्ग.दूसरे ने कमेंट किया -दुख की बात है कि एडिन को पहले ये बताना पड़ा कि उन्होंने क्या पहना था यह हमारी सोच पर सवाल खड़े करता है.एक अन्य ने लिखा-कब महिलाएं इस देश में सुरक्षित महसूस करेंगी
महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस तरह की घटनाएं एक बार फिर महिलाओं की सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकतें समाज में व्याप्त मानसिकता को दर्शाती हैं, जिस पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment