Search

Bigg Boss 18 : फिनाले चार कदम दूर, शिल्पा का होगा एविक्शन, बचेंगे 6 कंटेस्टेंट

मेकर्स ने दिया खास तोहफा, इमोशनल हुए कंटेस्टेंट LagatarDesk :  कलर्स टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले से सिर्फ चार कदम दूर है. 19 जनवरी को रात साढ़े 9 बजे से शो का ग्रैंड फिनाले होगा. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं. इस दिन पता चल जायेगा कि बिग बॉस 18 का ताज किसके सर पर सजता है. रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिरोडकर का बिग बॉस 18 का विनर बनने का सपना अधूरा रह जायेगा. फिनाले वीक में पहुंचने के बाद उनका एविक्शन हो जायेगा. हालांकि ऑफिशियली यह कंफर्म नहीं है. शिल्पा के एलिमिनेशन के बाद फिनाले में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और ईशा सिंह बचेंगी, जिनमें से कोई एक शो का विनर कौन होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो रजत दलाल के सिर बिग बॉस 18 का ताज सज सकता है.
https://www.instagram.com/p/DE0JqWsTjyk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DE0JqWsTjyk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by BiggBosskhabri 💥 (@biggboss__khabri)

मेकर्स का तोहफा देख करणवीर और ईशा रो पड़े 

इधर ग्रैंड फिनाले से पहले मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को खास तोहफा दिया है. शो के प्रोमो वीडियो के अनुसार, सालों से बिग बॉस के घर को डिजाइन करने वाले और नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ओमंग कुमार शो में आयेंगे. वे सभी कंटेस्टेंट को घर में उनके फेवरेट कोने में ले जाकर उनके घर से आयी चिट्ठी देंगे. जिसे पढ़कर कंटेस्टेंट काफी इमोशनल हो जायेंगे. करणवीर मेहरा और ईशा सिंह के आंखों से तो आंसू छलक उठेंगे. मां का खत पढ़कर ईशा फूट-फूटकर रोने लगेगीं. वहीं करणवीर मेहरा भी अपने आंसू रोक नहीं पायेंगे.         कौन जीत सकता है बिग बॉस की ट्रॉफी? फिनाले में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और रजत दलाल अपनी जगह बनाए हुए हैं. अगर गेम की बात करें तो उस हिसाब से करणवीर मेहरा या विवियन डीसेना में से कोई एक शो का विनर बन सकता है. दोनों को फैंस का प्यार भी मिल रहा है और मेकर्स भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. इसलिए करणवीर और विवियन डीसेना के शो जीतने के चांस सबसे ज्यादा हैं. हालांकि, वोटिंग ट्रेंड में रजत दलाल भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. रजत को बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव, प्रिंस नरूला जैसे स्टार्स का फुल सपोर्ट मिल रहा है. अब शो की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है ये जानने के लिए आपको 19 जनवरी का इंतजार करना पड़ेगा. ये भी देखें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp