https://www.instagram.com/p/DE0JqWsTjyk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
Bigg Boss 18 : फिनाले चार कदम दूर, शिल्पा का होगा एविक्शन, बचेंगे 6 कंटेस्टेंट

मेकर्स ने दिया खास तोहफा, इमोशनल हुए कंटेस्टेंट LagatarDesk : कलर्स टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले से सिर्फ चार कदम दूर है. 19 जनवरी को रात साढ़े 9 बजे से शो का ग्रैंड फिनाले होगा. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं. इस दिन पता चल जायेगा कि बिग बॉस 18 का ताज किसके सर पर सजता है. रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिरोडकर का बिग बॉस 18 का विनर बनने का सपना अधूरा रह जायेगा. फिनाले वीक में पहुंचने के बाद उनका एविक्शन हो जायेगा. हालांकि ऑफिशियली यह कंफर्म नहीं है. शिल्पा के एलिमिनेशन के बाद फिनाले में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और ईशा सिंह बचेंगी, जिनमें से कोई एक शो का विनर कौन होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो रजत दलाल के सिर बिग बॉस 18 का ताज सज सकता है.
Leave a Comment