LagatarDesk: बिग बॉस 18 का शो और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. शो में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. जिसे देख लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ते जा रही है. दरअसल वीकेंड के वार में सलमान खान शो पर आए मेहमान ने कंटेस्टेंट को एक टास्क देते हैं. जिसमें डांसिंग चैलेंज का ऐलान किया गया. जिसका प्रोमो भी सामने आ रहा. इस टास्क के लिए दो जोड़ियां बनाई गईं. पहली जोड़ी रजत और चाहत, दूसरी करणवीर मेहरा और एडन रोज की बनी. सभी ने मान लिया था कि ये टास्क करण-एडन की जोड़ी ही जीतेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ये टास्क रजत दलाल और चाहत पांडे ने जीतकर सभी को हैरान कर दिया.
Rajat & Chahat dance performance 🫶❤️ like wow 😍🤩#BiggBoss18 #ChahatPandey #RajatDalal
— Sona🩷 🐣 (@Self_Awareness2) November 28, 2024
“>
इस टास्क में रजत दलाल चाहत पांडे के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करते हैं. दोनों ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने तुम क्या मिले पर डांस किया है.वहीं बिग बॉस 18 में सात कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. जिस लिस्ट में श्रुतिका अर्जुन, पॉलिटिशियन तेजिंदर बग्गा, ‘लाइफ कोच’ सना अरफीन खान, ‘स्प्लिट्सविला’ फेम कशिश कपूर,करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा नॉमिनेट हुए हैं.