Lagatardesk : बिग बॉस 18 में आये दिन गेम का पासा पलटते हुए नजर आ रहा है. दो हफ्ते बाद शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसे लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. तो वहीं घर मे एक हंगामा देखने को मिल रहा है. जहां कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को वुमेनाइजर का टैग दे दिया. तो वहीं टाइम गॉड टास्क के दौरान सारा अरफीन और करणवीर मेहरा के बीच झड़प हो गई. वहीं अब शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ईशा को छेड़ते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
“>
शालीन का नाम सुन अविनाश मिश्रा हुये हैरान
सलमान खान ईशा से कहते है. आपने शिल्पा से कहा था कि आपका बाहर एक बॉयफ्रेंड है. जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं नहीं सर. फिर सलमान कहते हैं, बॉयफ्रेंड नहीं होगा क्लोज फ्रेंड होगा, शायद मैं उनको जानता होउंगा. आगे चलकर वह बहुत काल्म होंगे बड़े शालीन होंगे वो. लास्ट फोन कॉल जब आप इस घर में आई थीं, वो किसकी थी. सलमान की यह बात सुनकर अविनाश मिश्रा पूरी तरह से हैरान रह जाते हैं.
सलमान खान ने उठाए ईशा सिंह की दोस्ती पर सवाल
दरअसल प्रोमो में ईशा कठघरे में नजर आ रही है. जहां सलमान खान ईशा की दोस्ती पर सवाल उठाया जिसमें सलमान ईशा से बोलते ईसा अविनाश अपके लिये वो खिलोना है जिसे आप जब मन करे चाभी दे दी वो नाचेगा ताली बजायेगा .रजत अविनाश को ठरकी बोल रहा था अपको तो नहीं सुनन चाहिये था ना .ये साफ दिख रहा कि आप अपनी गेम को अपनी दोस्ती के उपर ऱखती हो अगर अविनाश भी आपकी तरह गेम खेलने लगा तो आपका क्या होगा.