Lagatardesk : ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में केवल एक हफ्ते बचा है. ऐसे में सभी घरवालों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. तो वहीं इस हफ्ते शो में डबल इविक्शन हुआ है, जहां मिड वीक इविक्शन में पब्लिक वोट आउट के कारण श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गईं. तो वहीं वीकेंड का वार पर चाहत पांडे घर से बेघर हो गई
अब शो में केवल 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं, जिनमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना चुम दरांग, अविनाश मिश्रा ,रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह के नाम शामिल हैं. अब हर कोई जानना चाहता है कि शो का विनर कौन होगा.
View this post on Instagram
“>
इसी बीच शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में विनर को लेकर बड़ा हिंट दिया है .सलमान ने इनडायरेक्ली इस बात की ओर इशारा किया कि रजत दलाल शो के विनर बन सकते हैं.
सलमान ने विवियन और करण की क्लास लगाई
वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान ने करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने विवियन को खूब झाड़ा और कहा कि आपको अपने दोस्तों की बिल्कुल भी कदर नहीं की, जिन्होंने आखिर तक आपका साथ दिया. वहीं सलमान ने करणवीर मेहरा को भी झाड़ा और कहा कि अगर ये शो आपके लायक नहीं है तो यहां से चले जाइए.