Lagatardesk : करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना को बिग बॉस 18 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक माना जाता है. हालांकि लेटेस्ट टाइम गॉड के टास्क में दोनों कंटेस्टेंट्स को हराकर किसी और ने बाजी मार ली है. दरअसल इस हफ्ते का टाइम गॉड ताज अपने सिर पर पहना है वो हैं श्रुतिका अर्जुन
टास्क में घरवालों को 2 टीम में बांटा
हाल ही में घरवालों को 2 टीम में बांट दिया जाता है. जिसमें दोनों टीम को पेंटिंग बनानी है .जिसमें से एक टीम जब पेंटिंग बनाएगी तो दूसरी टीम उसे रोकेगी. अब इस टास्क में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन, दिग्विजय सिंह राठी, चुम दरांग जीत जाते हैं. और फिर इन कंटेस्टेंट्स में से एक को टाइम गॉड बनना था .ईशा, विवियन साथ में खेल रहे थे वहीं करण वीर भी पूरी मेहनत कर रहे थे जीतने के लिए, लेकिन इन दोनों को हराकर श्रुतिका बन गई हैं टाइम गॉड
श्रुतिका ने जीती 2 हफ्ते की इम्युनिटी
वहीं श्रुतिका ना सिर्फ टाइम गॉड टास्क जीती हैं. बल्कि उन्हें 2 हफ्ते की इम्युनिटी भी मिल गई है. श्रुतिका के टाइम गॉड बनने पर लोगों ने खूब रिएक्ट किया है.किसी ने लिखा कि बिल्कुल सही डिजर्विंग हैं. बता दें कि इस सीजन में श्रुतिका पहली बार टाइम गॉड बनी हैं.