Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला, जब टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर को शो से बेघर कर दिया गया. उनके एविक्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर यह मुद्दा ट्रेंड करने लगा. अब शो से बाहर आने के बाद अशनूर ने पहली बार फैंस के सामने अपनी बात रखी है.
इंस्टाग्राम लाइव में फैंस से की बात
रविवार को अशनूर ने अपने इंस्टाग्राम लाइव कर फैंस से बातचीत की. शो से बाहर आने के बाद उनकी आवाज़ में राहत और थोड़ा सा अफसोस दोनों ही झलक रहे थे. उन्होंने कहा कि एविक्शन का फैसला उनके लिए भी उतना ही अचानक था, जितना दर्शकों के लिए.
फिनाले से पहले बाहर होना दुख देता है
अशनूर ने बताया कि बाहर निकलते ही उन्हें ढेर सारा प्यार मिला, जिसने उन्हें मजबूत बनाया. उन्होंने स्वीकार किया कि फिनाले से ठीक एक सप्ताह पहले घर छोड़ना दुखद है, लेकिन वह इसे अपनी किस्मत मानकर आगे बढ़ रही हैं.उन्होंने कहा कि घर में रहते हुए वह फैंस को बहुत मिस करती थीं और इसलिए बाहर आते ही उन्होंने लाइव आकर सभी को बताया किया कि वह ठीक हैं.
टास्क के दौरान तान्या को चोट पहुंचने पर हुईं बाहर
अशनूर का एविक्शन एक टास्क के दौरान हुई घटना के बाद हुआ था, जहां उन पर तान्या मित्तल को लकड़ी के पट्टे से चोट पहुंचाने का आरोप लगा. सलमान खान ने इसे शो के नियमों का उल्लंघन बताया. अशनूर ने इसे अनजाने में हुई गलती बताया, लेकिन मेकर्स और दर्शकों ने इसे फिजिकल वायलेंस माना, जिसके चलते उन्हें बेघर होना पड़ा.
फैंस बोले अनफेयर एविक्शन
उनके बाहर होते ही सोशल मीडिया पर #UnfairEviction ट्रेंड करने लगा. कई दर्शकों ने कहा कि शो में इससे पहले भी फिजिकल टकराव हुए हैं, लेकिन हर बार ऐसे सख्त कदम नहीं उठाए गए. अशनूर ने भी फैंस की नाराज़गी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब जो निर्णय हो चुका है, उसे बदला नहीं जा सकता.उन्होंने माना कि फिनाले तक जाने का सपना उनका भी था, लेकिन वह इस फैसले को स्वीकार करती हैं.
फिनाले में दिखेंगी अशनूर
लाइव के दौरान जब एक फैन ने पूछा कि क्या वह बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में नज़र आएंगी, तो अशनूर ने इसकी पुष्टि की.शो का फिनाले 7 दिसंबर को होगा, जिसमें वह बतौर पूर्व कंटेस्टेंट शामिल होंगी.इस हफ्ते अशनूर के साथ शहबाज बदेशा भी घर से बाहर हुए, जिससे शो के समीकरणों में बड़ा बदलाव आया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment