Lagatar desk : बिग बॉस 19 में हर हफ्ते कुछ नया ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस हफ्ते घर में बड़ा बदलाव तब देखने को मिला जब पुराने कप्तान प्रणित मोरे की मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर से बाहर जाने के बाद नया कप्तान चुना गया.
अमाल मलिक बने घर के नए कप्तान
लाइव अपडेट्स के अनुसार इस हफ्ते हुए कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक ने बाजी मार ली और घर के नए कप्तान बन गए. दिलचस्प बात यह है कि अमाल पहले भी घर की कमान संभाल चुके हैं. इस बार भी उनकी शांत और रणनीतिक खेल शैली ने उन्हें विजेता बनाया. अब देखना होगा कि उनकी कप्तानी में घर का माहौल कितना बदलता है और क्या वे पिछली बार से बेहतर साबित होते हैं.
म्यूजिकल चेयर स्टाइल में हुआ कैप्टेंसी टास्क
इस बार का टास्क म्यूजिकल चेयर की तरह रखा गया था, लेकिन इसमें ट्विस्ट था. कंटेस्टेंट्स को म्यूजिक बंद होते ही चौकोर बॉक्स में खड़ा होना था. नियम था कि अगर किसी बॉक्स में दो लोग खड़े होते हैं, तो दोनों बाहर हो जाएंगे.
• पहले राउंड में तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा बाहर हुए.
• दूसरे राउंड में फरहाना भट्ट और मृदुल तिवारी रेस छोड़ गए.
• तीसरे में नीलम गिरी और अभिषेक बजाज, चौथे में गौरव खन्ना और मालती चाहर, और आखिरी में अशनूर कौर व कुनिका बाहर हुईं.
• अंत में सिर्फ अमाल मलिक बचे और उन्होंने जीत दर्ज की.
प्रणित मोरे घर से हुए बाहर
पिछले हफ्ते प्रणित मोरे ने शानदार खेल दिखाते हुए कैप्टेंसी टास्क जीता था. लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण वीकेंड के वार एपिसोड में उन्हें इलाज के लिए घर से बाहर भेजा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और वह जल्द ही घर में वापसी कर सकते हैं.
अमाल के नेतृत्व में घर का माहौल
अमाल की कप्तानी हमेशा दिलचस्प रही है. वे न ज्यादा झगड़ों में पड़ते हैं और न किसी का पक्ष लेते हैं. लेकिन इस बार घर में पहले से ज्यादा तनाव और गुटबाजी देखी जा रही है. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि उनकी शांत रणनीति उन्हें कितनी सफलता दिलाती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment