Search

Bigg Boss 19: अमाल -अभिषेक की भिड़ंत, गौहर और काम्या का फूटा गुस्सा

Lagatar desk :  रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. हाल ही के एपिसोड में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जमकर बहस हुई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल गई. इस टकराव ने घर का माहौल तो गरमा ही दिया, साथ ही टीवी इंडस्ट्री के सितारों की भी प्रतिक्रिया खींच ली. अब इस मुद्दे पर गौहर खान और काम्या पंजाबी जैसी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताई है.

 

नॉमिनेशन टास्क बना बहस की वजह

हाल ही के एक एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल और अभिषेक आमने-सामने आ गए. टास्क के दौरान अमाल मलिक ने अभिषेक को पानी पुरी खिलाते हुए तंज कसा -घर का सारा गंद खाता है, ये भी खा ले.इस दौरान अमाल ने अभिषेक के चेहरे को छू लिया, जिससे अभिषेक भड़क गए और बोले -मुंह पर हाथ क्यों लगायाइसके बाद अभिषेक ने अमाल को धक्का दे दिया. तभी कंटेस्टेंट बसीर अली बीच में आए और अभिषेक को डांटते हुए बोले -धक्का क्यों मार रहा है उसे  जाकर उधर बैठ, बेवकूफ.

गौहर खान ने जताई नाराजगी

 

‘बिग बॉस 7’ की विजेता गौहर खान ने इस झगड़े पर एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा -किसी भी स्थिति में किसी का चेहरा छूना या शारीरिक रूप से उकसाना गलत है. अगर ये सब करने की इजाजत है, तो फिर लाइन कहां खींची जाएगीउनका ये पोस्ट वायरल हो गया और फैंस भी दो हिस्सों में बंट गए -कुछ अमाल का समर्थन कर रहे थे, तो कुछ अभिषेक के पक्ष में दिखे.

 

 

काम्या पंजाबी ने अमाल को बताया गलत

 

 एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी एक्स पर अपनी राय रखते हुए अमाल मलिक की आलोचना की. उन्होंने लिखा -जो अमाल ने किया वो बिल्कुल गलत था. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. वहीं बसीर का रवैया भी उतना ही अनुचित था.उनका यह बयान भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा. कई दर्शकों ने सहमति जताई कि बहस शो का हिस्सा हो सकती है, लेकिन शारीरिक सीमाएं पार करना शो की गरिमा के खिलाफ है.

 

 

फैंस में बंटी राय

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर #AmalMalik और #AbhishekBajaj ट्रेंड करने लगे. कुछ यूज़र्स का मानना था कि अमाल ने जानबूझकर अभिषेक को उकसाया, जबकि कुछ ने कहा कि हिंसा किसी भी स्थिति में जायज़ नहीं है.

 

चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

इस हफ्ते बिग बॉस 19 में चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं ,मृदुल तिवारी, मालती चाहर,गौरव खन्ना,नीलम गिरी इनमें से किसी एक को इस हफ्ते के अंत में घर से बाहर होना पड़ेगा.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp