Lagatar desk : बिग बॉस 19 में हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान एक बड़ा विवाद देखने को मिला. यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब फरहाना भट्ट ने प्रतियोगी नीलम गिरी को उनके परिवार का भेजा गया पत्र देने से इनकार कर दिया. फरहाना के इस फैसले से घर में तनाव का माहौल बन गया और कई प्रतियोगियों ने उन्हें बेरहम कहकर आलोचना की.
जहां बसीर अली, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और नेहल चुडासमा जैसे प्रतियोगियों ने कप्तानी की दावेदारी छोड़कर अपने साथियों को पत्र सौंप दिए, वहीं फरहाना ने नीलम का पत्र कूड़ेदान में फेंक दिया. इस घटना के बाद घर के लगभग सभी सदस्य फरहाना के खिलाफ हो गए.
Tomorrow Episode Promo - Amaal said SORRY to Farrhana. And The Pranit More Show once again, where he roasts the contestants. #BiggBoss19 pic.twitter.com/I5g1cpaPns
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 16, 2025
अमाल मलिक का बर्ताव विवादों में
इस बहस के दौरान अमाल मलिक ने ना सिर्फ फरहाना की खाने की प्लेट छीन ली, बल्कि उनकी मां को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी कर दी. अमाल ने कहा,अगर मुझे होश आया, तो तेरी मां को आकर तुझे बचाना होगा.फरहाना ने पलटवार करते हुए अमाल को बी-ग्रेड इंसान कहा, जिसके जवाब में अमाल बोले -तू और तेरी मम्मी दोनों बी-ग्रेड हैं.
इस विवाद ने और तूल पकड़ लिया, जब नीलम और मालती ने भी फरहाना पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करते हुए कहा-तुम लड़की भी नहीं हो, घटिया औरत.हालांकि, बसीर अली ने जब देखा कि अमाल की बातें सीमा पार कर रही हैं, तो उसने उसे शांत रहने के लिए कहा. लेकिन अमाल ने साफ तौर पर कहा कि उसे वीकेंड का वार में डांट लगने की भी परवाह नहीं है.
तनाव के बीच दो प्रतियोगियों को हुआ फायदा
फरहाना और अमाल की इस तीखी बहस के चलते कैप्टेंसी टास्क में दो अन्य प्रतियोगियों को फायदा मिला, जिनके नाम का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है.
अमाल की माफी, लेकिन फरहाना की प्रतिक्रिया अब तक नहीं
हाल ही में रिलीज़ हुए एपिसोड के प्रोमो में अमाल मलिक को अपनी टिप्पणी के लिए फरहाना भट्ट से माफी मांगते हुए देखा गया. उन्होंने कहा -मैंने जो भी कहा है, उसके लिए माफ करना. मेरा वो मतलब नहीं था. अगर तुझे एक्सेप्ट करना है तो कर, नहीं करना है तो मत कर.हालांकि, इस माफी पर फरहाना की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment