Lagatar desk : बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम चरण में है. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, घर के अंदर का माहौल और भी भावुक होता जा रहा है. फैमिली वीक की शुरुआत के साथ कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार से मिलने का मौका मिल रहा है. इसी बीच सिंगर अमाल मलिक से मिलने उनके छोटे भाई और अरमान मलिक घर में पहुंचे.
अरमान को देखते ही भावुक हुए अमाल
हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है. जिसमें अरमान मलिक की एंट्री दिखाई गई है. जैसे ही वे घर के अंदर आते हैं, वे अपना पॉपुलर गाना ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गुनगुनाते नजर आते हैं. अपने भाई को सामने देखकर अमाल मलिक अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाए और रोने लगे.
अरमान आगे बढ़कर अमाल को कसकर गले लगाते हैं. अमाल फ्रीज मोड में खड़े रहते हैं, लेकिन उनकी आंखों से आंसू बहते रहते हैं. जैसे ही बिग बॉस कहते हैं अमाल, रिलीज़, अमाल खुद को रोक नहीं पाते और दोनों भाई एक-दूसरे से लिपटकर रो पड़ते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इमोशनल मोमेंट
इस इमोशनल पल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कई यूजर्स ने इसे सबसे प्यारा ब्रदर मोमेंट बताया, जबकि कुछ ने मेकर्स से इस सीन को बिना एडिट दिखाने की अपील की. फैंस का कहना है कि फैमिली वीक ऐसे ही पलों की वजह से खास बनता है.
शो के बाहर से भी भाई का साथ दे रहे थे अरमान
अरमान मलिक शुरुआत से ही अपने भाई अमाल के समर्थन में नजर आए हैं. उन्होंने शो के बाहर से भी लोगों को अमाल के लिए वोट करने की अपील की है. अरमान का कहना है कि फिनाले के करीब हर वोट की अहमियत बढ़ जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि शो में अमाल को लेकर हो रही अनचाही आलोचनाओं से उन्हें दुख होता है, क्योंकि लोग असल में उन्हें जानते ही नहीं.
बिग बॉस 19 के टॉप 9 कंटेस्टेंट्स
फिनाले नजदीक है और घर में ये 9 सदस्य बचे हैं -गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट, शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, मालती चाहर, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर और प्रणित मोरे.हर कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन फैमिली वीक ने इस मुकाबले को और भावुक बना दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment