Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों माहौल काफी गरम है. घर के अंदर अब अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच तनातनी देखने को मिल रही है.हाल ही में शो से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमाल मलिक तान्या के बारे में अपमानजनक बातें करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और फैंस अमाल पर जमकर नाराज़गी जता रहे हैं.
Amaal: Kutta Bana denge, Hum Bohot Danger Log Hai!!!!
— 𝑺𝒏𝒊𝒈𝒅𝒉𝒂 𓆩♥︎𓆪 (@MannaraKiTribe) November 3, 2025
What is this Behaviour!!????
ONE VOICE FOR TANYA#TanyaMittal #AmaalMallik#BiggBoss19 #BB19 @ColorsTV @HotstarReality @JioHotstar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Uul1eDTbLx
तान्या मित्तल को लेकर अमाल मलिक की टिप्पणी
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अमाल मलिक और शहबाज बदेशा रात के समय तान्या मित्तल पर चर्चा करते दिख रहे हैं. वीडियो में अमाल कहते हैं, इसको काटेंगे कभी... कुत्ता बना देंगे... हम कितने डेंजरस लोग हैं... भाई इधर क्या बाहर पकड़ लेंगे... हटा दिया दिल से.इसके बाद शहबाज बोलते हैं,इसको ज़्यादा ही पैसों का घमंड है वीडियो के सामने आने के बाद दर्शक दोनों के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.
फैंस का गुस्सा फूटा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर #AmalMalik और #BiggBoss19 ट्रेंड करने लगे. कई दर्शकों ने तान्या मित्तल का समर्थन किया और अमाल पर निशाना साधा.एक यूज़र ने लिखा, क्या भाषा है अगर हिम्मत है तो उसके सामने बोलो.वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “इस बार का वीकेंड का वार यहीं से शुरू होगा.कई लोगों ने यह भी कहा कि इस वीडियो के बाद तान्या का व्यवहार अब उन्हें और बेहतर लगने लगा है.
विवादों से घिरा शो
इससे पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने खुलासा किया था कि तान्या ने अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग की थी, जिसके बाद घरवाले उनसे नाराज़ हो गए थे. अब अमाल और शहबाज की टिप्पणियों ने शो के ड्रामे को और बढ़ा दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment