Search

Bigg Boss 19: तान्या पर अमाल मलिक का भद्दा बयान वायरल, फैंस का फूटा गुस्सा

Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों माहौल काफी गरम है. घर के अंदर अब अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच तनातनी देखने को मिल रही है.हाल ही में शो से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमाल मलिक तान्या के बारे में अपमानजनक बातें करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और फैंस अमाल पर जमकर नाराज़गी जता रहे हैं.

 

 

तान्या मित्तल को लेकर अमाल मलिक की टिप्पणी

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अमाल मलिक और शहबाज बदेशा रात के समय तान्या मित्तल पर चर्चा करते दिख रहे हैं. वीडियो में अमाल कहते हैं, इसको काटेंगे कभी... कुत्ता बना देंगे... हम कितने डेंजरस लोग हैं... भाई इधर क्या बाहर पकड़ लेंगे... हटा दिया दिल से.इसके बाद शहबाज बोलते हैं,इसको ज़्यादा ही पैसों का घमंड है वीडियो के सामने आने के बाद दर्शक दोनों के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.

 

फैंस का गुस्सा फूटा

 

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर #AmalMalik और #BiggBoss19 ट्रेंड करने लगे. कई दर्शकों ने तान्या मित्तल का समर्थन किया और अमाल पर निशाना साधा.एक यूज़र ने लिखा, क्या भाषा है अगर हिम्मत है तो उसके सामने बोलो.वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “इस बार का वीकेंड का वार यहीं से शुरू होगा.कई लोगों ने यह भी कहा कि इस वीडियो के बाद तान्या का व्यवहार अब उन्हें और बेहतर लगने लगा है.

 

विवादों से घिरा शो

 

इससे पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने खुलासा किया था कि तान्या ने अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग की थी, जिसके बाद घरवाले उनसे नाराज़ हो गए थे. अब अमाल और शहबाज की टिप्पणियों ने शो के ड्रामे को और बढ़ा दिया है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp