Lagatar desk : बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले से कुछ ही दिनों की दूरी पर है और अब शो पूरी तरह दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है.रिपोर्ट्स के मुताबिक शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. इसी बीच, घर में मिड-वीक एविक्शन के तहत एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गया है. मंगलवार रात 10 बजे तक वोटिंग लाइन्स खुली थीं, जिसके बाद इस हफ्ते का एविक्शन पूरा किया गया.
मालती चाहर हुई घर से बाहर
इस हफ्ते नॉमिनेशन में प्रणित मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चाहर शामिल थे.रिपोर्ट्स के अनुसार, इन पांचों में से मालती चाहर को सबसे कम वोट मिले, जिसके चलते उन्हें घर से बाहर कर दिया गया. फिल्म विंडो जैसे बिग बॉस अपडेट साझा करने वाले सोशल मीडिया पेजों ने भी इस एविक्शन की जानकारी दी है.
इस टास्क से हुआ मिड-वीक एविक्शन
एविक्शन के लिए एक खास टास्क रखा गया था.गार्डन एरिया में मौजूद फायर पिट में बिग बॉस ने प्रतिभागियों से कहा कि वे अपनी-अपनी फोटो उसमें डालें.जिसकी फोटो डालते ही लाल बत्ती जल उठेगी,वही प्रतिभागी घर से बाहर हो जाएगा.मालती चाहर ने जैसे ही अपनी तस्वीर फायर पिट में डाली, लाल बत्ती जल गई और उन्हें तुरंत घर छोड़ने को कहा गया. यह पल घरवालों और दर्शकों दोनों के लिए बेहद चौंकाने वाला था.
शो का फिनाले कब होगा?
अब ‘बिग बॉस 19’ में सिर्फ पांच फाइनलिस्ट बचे हैं -प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना.शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को टेलीकास्ट होगा. कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे और ओटीटी लाइव स्ट्रीमिंग रात 9 बजे, जियो हॉटस्टार .
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment