Lagatar desk : बिग बॉस 19’ में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. शो की शुरुआत से ही दोनों एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं और अब उनकी बढ़ती बॉन्डिंग पर दर्शकों के साथ-साथ अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल भी कमेंट कर चुकी हैं.
हाल ही में सामने आए प्रोमो में दोनों को रात के अंधेरे में घर के एक कोने में बैठकर प्यार पर चर्चा करते देखा गया. इसी बातचीत में अभिषेक ने बिना नाम लिए अपनी पिछली जिंदगी और टूटे रिश्ते का जिक्र किया.
प्यार पर अभिषेक-अशनूर की बातचीत
प्रोमो में अभिषेक अशनूर से पूछते हैं, तुम्हें कभी प्यार हुआ है? इस पर अशनूर मुस्कुराते हुए कहती हैं, नहीं मगर होगा. आई लव लव.अभिषेक जवाब देते हैं, मुझे हुआ था. प्यार में सब कुछ अच्छा लगता है, जैसे फिल्मों में म्यूजिक बजता है -वो सब सच में होता है. प्यार सबसे बड़ा इमोशन होता है.
अशनूर कहती हैं, एक समय के बाद जो भी इंसान करता है, वो सब प्यार के लिए ही करता है. इस पर अभिषेक थोड़ा भावुक होते हुए कहते हैं, प्यार में सबसे बुरा पल तब होता है, जब वही इंसान दिल तोड़ देता है. ऐसा लगता है जैसे जान निकल जाएगी… जैसे प्लास्टिक की बोतल को क्रश करने पर पानी निकलता है, वैसे ही आपकी जान निकलती है.
आकांक्षा जिंदल के आरोप
इस बीच शो के बाहर अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने सोशल मीडिया पर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि अभिषेक ने उन्हें धोखा दिया. आकांक्षा के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह मुद्दा और भी गर्म हो गया है.अभिषेक और अशनूर की केमिस्ट्री अब दर्शकों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बन चुकी है. आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह बॉन्डिंग दोस्ती तक सीमित रहती है या कुछ और रूप लेती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment