Lagatar desk : बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले से सिर्फ कुछ दिन दूर है और घर के कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले पाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं.इस बीच सामने आए एक नए प्रोमो ने दर्शकों को चौंका दिया है, जिसमें अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच बहस और झगड़ा देखने को मिला. प्रोमो में अशनूर को गुस्से में तान्या पर तख्ती मारते भी दिखाया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
Takraar shuru, emotions high! Tanya aur Ashnoor ke beech ki takraar ne badal diya ghar ka mahaul. 😥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 26, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/jw9oUwIL0n
चार कंटेस्टेंट पहुंचे ‘टिकट टू फिनाले’ चैलेंज के आखिरी चरण में
शो के लेट्स्ट एपिसोड में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट ‘टिकट टू फिनाले’ चैलेंज के लास्ट फेज तक पहुंच गए हैं. अगले एपिसोड में इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट का खुलासा होगा. दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है.
Ticket To Finale ki jung mein gharwaale takra rahe hai ek dusre se aur ho rahi hai behes. Are you curious to see who wins it? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 26, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/xGAj3L8AMk
अशनूर–तान्या के बीच तीखी बहस
नए प्रोमो के अनुसार, टास्क के दौरान अशनूर और तान्या के बीच बहस काफी बढ़ जाती है.प्रोमो में तान्या कहती हैं-तेरी असलियत तो पूरा इंडिया देख रहा है.इसके जवाब में अशनूर कहती हैं-फर्जी नैरेटिव घर के बाहर सेट करो.
Tanya is an outsider so she will not get support from big handles. If the tables were turned every iTV star would have been tweeting in favour of Ashnoor. She literally hit Tanya and wasn’t even sorry.#BB19 #BiggBoss19 pic.twitter.com/8WiyqWYWXF
— Vinci (@vinci1203) November 26, 2025
टास्क के दौरान तेज धक्का-मुक्की
‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में धक्का-मुक्की इतनी बढ़ जाती है कि अशनूर गुस्से में तान्या को जोर से धक्का दे देती हैं. इसके बाद तान्या कहती हैं कि अशनूर को अपनी हरकतों का कोई पछतावा नहीं है. अशनूर भी पलटकर पूछती हैं कि क्या तान्या को कभी अपनी गलतियों पर पछतावा होता है.
अशनूर ने तान्या को तख्ती से मारा-फिर मांगी माफी
प्रोमो में दिखाए गए फ्लैशबैक सीन में तान्या, अशनूर के कटोरे से पानी गिराने की कोशिश करती नजर आती हैं. उसी दौरान कटोरे को बचाने की कोशिश में अशनूर अनजाने में तान्या पर एक तख्ती (प्लाईवुड बोर्ड) मार देती हैं और तुरंत कहती हैं -माफ करना, मैंने नहीं देखा. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों ने तान्या का समर्थन किया है और कुछ यूजर्स अशनूर को शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं.
शहबाज ने बढ़ाया विवाद
प्रोमो में शहबाज भी तान्या से कहते दिखाई देते हैं कि अशनूर ने जानबूझकर उन पर तख्ती से हमला किया था. इससे तान्या और ज्यादा भड़क जाती हैं और कहती हैं कि ऐसी हरकतों के बाद कोई भी अशनूर का सम्मान नहीं करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment