Search

Bigg Boss 19: बसीर की धमकी से घबराए आवेज, बोले – तुम्हारी हिस्ट्री बताऊं

Lagatar desk : बिग बॉस 19' के घर में इन दिनों सिर्फ टास्क और नॉमिनेशन ही नहीं, बल्कि कुछ ऐसी कहानियां भी सामने आ रही हैं जो अतीत के राज़ और निजी जिंदगी की परतें खोलती नजर आ रही हैं. बीते दिन आवेज दरबार और बसीर अली के बीच बढ़ता टकराव दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.

 

 

बसीर के पास है कोई ‘राज’


घर में आए दिन बसीर और आवेज के बीच झगड़े देखने को मिलते हैं, लेकिन यह टकराव महज गेम स्ट्रैटजी या नॉमिनेशन की वजह से नहीं है. ऐसा लगता है कि बसीर अली के पास आवेज दरबार से जुड़ी कोई ऐसी जानकारी है, जिसे वह नेशनल टीवी पर उजागर करने की धमकी देते हैं. जब भी बसीर पर्सनल मुद्दे छेड़ते हैं, जिससे आवेज घबराए हुए नजर आते हैं.दर्शकों को भी यह लगने लगा है कि आवेज किसी पुराने राज़ को सामने आने से रोकना चाहते हैं. बसीर बार-बार इशारों में उस हिस्ट्री की बात करते हैं, जिस पर आवेज चुप्पी साध लेते हैं.

 

आवेज दरबार की चुप्पी सवाल खड़े करती है


आवेज दरबार घर के अंदर अब तक शांत स्वभाव में नजर आए हैं. वह ना ही ज्यादा लड़ाई-झगड़ों में पड़ते हैं और ना ही पर्सनल लेवल पर गेम खेलने की कोशिश करते हैं. लेकिन जब बात बसीर अली से झगड़े की होती है, तो आवेज अक्सर बैकफुट पर नजर आते हैं.

 

बसीर हर बार बहस को उस मोड़ पर ले जाते हैं, जहां मामला आवेज की निजी जिंदगी से जुड़ जाता है. ऐसे में आवेज अक्सर खुद को संभाल नहीं पाते और चुप्पी ओढ़ लेते हैं, जिससे यह संदेह और गहराता है कि बसीर के पास कोई ऐसा सच है जिसे आवेज छिपाना चाहते हैं.

 

धोखे के आरोप और पुरानी बातें


नगमा के घर में रहने के दौरान भी बसीर और आवेज के बीच इसी तरह की बहस हुई थी. उस समय बसीर ने खुलेआम आरोप लगाया था कि आवेज नगमा को धोखा दे रहे हैं और एक साथ कई लड़कियों से रिश्ते में हैं. इन आरोपों पर आवेज ने कोई सफाई नहीं दी और एकदम शांत हो गए थे.हाल ही में आए प्रोमो में भी बसीर ने आवेज को चेतावनी देते हुए कहा, तुम्हारी हिस्ट्री बताऊं जिसके बाद आवेज की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने बहस करने के बजाय उस मुद्दे को टालने की कोशिश की. यह बात दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि क्या वाकई आवेज के अतीत में कुछ ऐसा है जिससे वे डरते हैं

 

क्या खुलेगा कोई बड़ा राज़


बिग बॉस के आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बसीर अली वाकई किसी बड़े खुलासे की तैयारी में हैं या यह महज एक गेम स्ट्रैटजी है. वहीं, क्या आवेज दरबार इस बार चुप्पी तोड़ेंगे या फिर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों से यूं ही बचते रहेंगे

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp